ETV Bharat / bharat

सेना को सलाम : तीन चीनी नागरिकों को बचाया, खाना भी खिलाया - संजीब कुमार बरुआ

उत्तरी सिक्किम के पठारीय क्षेत्र से लापता चीनी नागरिकों को भारतीय सेना ने बचा लिया है. साथ ही सेना ने उन्हें ऑक्सीजन, भोजन, गर्म कपड़े और चिकित्सा सहायता भी प्रदान की.

चीनी नागरिकों को बचाया
चीनी नागरिकों को बचाया
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 3:24 PM IST

गंगटोक : भारतीय सेना को एक बार फिर सलाम. भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद जारी है. चीनी सैनिक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच भारतीय सेना ने एक मिसाल पेश की है. सिक्किम पठार पर रास्ता भटकने वाले तीन चीनी नागरिकों को भारतीय सेना ने बचाया है. यही नहीं सेना ने चीनी नागरिकों को चिकित्सा सहायता, ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े दिए. इतना ही नहीं सेना ने उन्हें सही रास्ते तक पहुंचाया और गंतव्य की ओर रवाना किया. इसके ठीक उलट चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले के नाचो गांव के पांच शिकारियों को अगवा कर लिया है.

चीनी नागरिकों ने त्वरित सहायता के लिए भारत और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया. रास्ता भटकने वाले चीनी नागरिकों में दो पुरूष और एक महिला शामिल है.

भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद
भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद

उल्लेखनीय है कि सीमा विवाद को लेकर पिछले कई महीनों से चीन और भारत के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और दोनों देशों के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में तनातनी जारी है. उसके बावजूद भारतीय सेना ने शांति, सौहार्द्र और मानवता के मार्ग पर चलते हुए बिगड़ते रिश्तों के बाद भी इंसानियत की मिसाल पेश की और चीनी नागरिकों को बचाया.

भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद
भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद

सेना ने बताया कि भारतीय सेना ने उत्तरी सिक्किम के पठार क्षेत्र में तीन सितबंर को रास्ता भटकने वाले तीन चीनी नागरिकों को बचा लिया है, जो 17,500 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ियों को चोटी पर अपना रास्ता खो बैठे थे. सेना ने उन्हें चिकित्सा सहायता, ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े प्रदान किए. साथ ही उन्हें उचित मार्गदर्शन भी दिया गया, जिसके बाद वह अपने गंतव्य पर लौट गए.

पढ़ें - चीन की सेना ने पांच भारतीय शिकारियों का किया अपहरण

सेना ने कहा कि चीनी नागरिकों के जीवन के खतरे को भांपते हुए भारतीय सेना के सैनिक तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अत्यधिक ऊंचाई की कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की.

गंगटोक : भारतीय सेना को एक बार फिर सलाम. भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद जारी है. चीनी सैनिक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच भारतीय सेना ने एक मिसाल पेश की है. सिक्किम पठार पर रास्ता भटकने वाले तीन चीनी नागरिकों को भारतीय सेना ने बचाया है. यही नहीं सेना ने चीनी नागरिकों को चिकित्सा सहायता, ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े दिए. इतना ही नहीं सेना ने उन्हें सही रास्ते तक पहुंचाया और गंतव्य की ओर रवाना किया. इसके ठीक उलट चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले के नाचो गांव के पांच शिकारियों को अगवा कर लिया है.

चीनी नागरिकों ने त्वरित सहायता के लिए भारत और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया. रास्ता भटकने वाले चीनी नागरिकों में दो पुरूष और एक महिला शामिल है.

भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद
भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद

उल्लेखनीय है कि सीमा विवाद को लेकर पिछले कई महीनों से चीन और भारत के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और दोनों देशों के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में तनातनी जारी है. उसके बावजूद भारतीय सेना ने शांति, सौहार्द्र और मानवता के मार्ग पर चलते हुए बिगड़ते रिश्तों के बाद भी इंसानियत की मिसाल पेश की और चीनी नागरिकों को बचाया.

भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद
भारतीय सेना ने की चीनी नागरिकों की मदद

सेना ने बताया कि भारतीय सेना ने उत्तरी सिक्किम के पठार क्षेत्र में तीन सितबंर को रास्ता भटकने वाले तीन चीनी नागरिकों को बचा लिया है, जो 17,500 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ियों को चोटी पर अपना रास्ता खो बैठे थे. सेना ने उन्हें चिकित्सा सहायता, ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े प्रदान किए. साथ ही उन्हें उचित मार्गदर्शन भी दिया गया, जिसके बाद वह अपने गंतव्य पर लौट गए.

पढ़ें - चीन की सेना ने पांच भारतीय शिकारियों का किया अपहरण

सेना ने कहा कि चीनी नागरिकों के जीवन के खतरे को भांपते हुए भारतीय सेना के सैनिक तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अत्यधिक ऊंचाई की कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की.

Last Updated : Sep 5, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.