ETV Bharat / bharat

PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत - आतंकी शिवरों को किया तबाह

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. आतंकी कैंप पर हमला किए जाने के बाद पाक के 6-10 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. हमले से बौखलाए पाक ने दावा किया है कि भारत के नौ सैनिकों को मार गिराया गया है. हालांकि, भारत ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जानें पूरा मामला...

भारतीय सेना की कारवाई
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:54 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 6:35 PM IST

श्रीनगर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित आतंकी अड्डों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉन्चिंग कैंप तबाह कर दिए हैं. खबर के मुताबिक, भारतीय सैनिकों ने पाक के 4-5 सैनिकों को मार गिराया है. इस मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है.

भारतीय सेना की कार्रवाई पर नई दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत ने आर्टिलरी गन से आतंकी कैंपों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव किए जाने के बाद से हमें आतंकी घुसपैठ की लगातार इनपुट मिल रही है. इसका मकसद राज्य की शांति भंग करना है.

जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग परदे के पीछे से आतंकवादियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. पाक और पीओके में कुछ एजेंसियां और लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री लगातार संपर्क में हैं.

भारतीय सेना ने पीओके में तंगधार सेक्टर की विपरीत दिशा में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया. इस कार्रवाई में पाक के कई सैनिक घायल भी हुए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में रविवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है. रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सेना प्रमुख से उन्हें अपडेट रखने के लिए कहा है.

खबर के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान के 4-5 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. इसके अलावा सेना ने नीलम घाटी में भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए आतंकियों को तैयार करने वाले चार लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए.

सूचना आधारित ट्वीट
सूचना आधारित ट्वीट

वहीं, इस मामले पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि पाक सेना की गोलीबारी में 9 भारतीय सैनिक मारे गए हैं, साथ ही पाकिस्तान ने यह भी दावा है कि भारत की ओर से की गई कार्रवाई में एक पाकिस्तानी सैनिक और 3 नागरिक मारे गए हैं. इसके अलावा दो सैनिक और पांच आम नागरिक घायल हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना इस क्षेत्र से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही थी.

भारतीय सेना ने इन आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया और आतंकी शिवरों को नेस्तनाबूंद कर दिया.

इससे पहले रविवार तड़के पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

पाक की ओर से किए गए नापाक हमले में एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक भी शहीद हुए थे.

श्रीनगर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित आतंकी अड्डों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉन्चिंग कैंप तबाह कर दिए हैं. खबर के मुताबिक, भारतीय सैनिकों ने पाक के 4-5 सैनिकों को मार गिराया है. इस मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है.

भारतीय सेना की कार्रवाई पर नई दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत ने आर्टिलरी गन से आतंकी कैंपों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव किए जाने के बाद से हमें आतंकी घुसपैठ की लगातार इनपुट मिल रही है. इसका मकसद राज्य की शांति भंग करना है.

जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग परदे के पीछे से आतंकवादियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. पाक और पीओके में कुछ एजेंसियां और लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री लगातार संपर्क में हैं.

भारतीय सेना ने पीओके में तंगधार सेक्टर की विपरीत दिशा में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला किया. इस कार्रवाई में पाक के कई सैनिक घायल भी हुए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में रविवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है. रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सेना प्रमुख से उन्हें अपडेट रखने के लिए कहा है.

खबर के अनुसार, इस हमले में पाकिस्तान के 4-5 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. इसके अलावा सेना ने नीलम घाटी में भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए आतंकियों को तैयार करने वाले चार लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए.

सूचना आधारित ट्वीट
सूचना आधारित ट्वीट

वहीं, इस मामले पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि पाक सेना की गोलीबारी में 9 भारतीय सैनिक मारे गए हैं, साथ ही पाकिस्तान ने यह भी दावा है कि भारत की ओर से की गई कार्रवाई में एक पाकिस्तानी सैनिक और 3 नागरिक मारे गए हैं. इसके अलावा दो सैनिक और पांच आम नागरिक घायल हैं.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना इस क्षेत्र से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रही थी.

भारतीय सेना ने इन आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया और आतंकी शिवरों को नेस्तनाबूंद कर दिया.

इससे पहले रविवार तड़के पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

पाक की ओर से किए गए नापाक हमले में एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक भी शहीद हुए थे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.