नई दिल्ली/लंदन: ब्रिटिश नागरिकों से जबरन विवाह से जुड़े मामले में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. ब्रिटेन की सरकार के नए आंकड़े से इसका खुलासा हुआ है. इस तरह के सबसे ज्यादा मामले पाकिस्तान से आते हैं.
ब्रिटेन के गृह कार्यालय और विदेश कार्यालय की संयुक्त इकाई जबरन विवाह इकाई (एफएमई) ने 2018 में ऐसे 110 मामले दर्ज किए गए जहां भारत में ब्रिटिश नागरिकों को जबरन विवाह करना पड़ा.
जबरन विवाह के सबसे ज्यादा 769 मामले पाकिस्तान से जुड़े थे. इसके बाद बांग्लादेश से जुड़े 157 मामले सामने आए. पिछले साल 46 मामलों के साथ सोमालिया चौथे स्थान पर रहा.
पढ़ें: गुरू नानक महल तोड़े जाने का मुद्दा इमरान खान के सामने उठाएं मोदी: हरसिमरत
एफएमयू ने पिछले सप्ताह जारी अपने 2018 के विश्लेषण में कहा, 'जबरन विवाह किसी एक देश या संस्कृति से जुड़ी समस्या नहीं है. वर्ष 2011 से ही एफएमयू एशिया, मध्य पूर्व, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के 110 से ज्यादा देशों से जुड़े ऐसे मामलों को देख रहा है.'
2017 में भारत से जुड़े इस तरह के 82 मामले सामने आए थे. इसी तरह 2016 में 79 मामले दर्ज किए गए थे.