ETV Bharat / bharat

जेईई और नीट परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने शुरू की भूख हड़ताल

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई मेन और नीट परीक्षा के स्थगित करने की मांग की जा रही है. एनएसयूआई ने भी परीक्षा के आयोजन के खिलाफ आवाज उठाते हुए अनिश्चितकाल सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

nsui Hunger strike
एनएसयूआई का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली : जेईई मेन और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के दौरान इन परीक्षाओं को टालने की मांग की जा रही है. एनएसयूआई ने भी इसको लेकर बुधवार से अनिश्चितकाल सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

एनएसयूआई का प्रदर्शन

एनएसयूआई की मांग है कि वर्तमान समय मे इन परीक्षाओं का होना सही नहीं है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ये विरोध हो रहा है, वहीं एनएसयूआई के कई अन्य कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में दिल्ली स्थित शास्त्री भवन पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का कहना है, वर्तमान समय नीट, जेईई परीक्षा के लिए सही नहीं है, क्योंकि कोरोना के मामले प्रतिदिन हजारों की तादाद में बढ़ रहे हैं. ऐसे में छात्रों का एक राज्य से दूसरे राज्य सफर करना मुश्किल है.

उन्होंने आगे कहा, छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए एनएसयूआई ने आज अनिश्चितकाल सत्याग्रह शुरू किया है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम पीछे नही हटेंगे.

पढ़ें :- नई शिक्षा नीति झटका, जीएसटी पर मोदी सरकार कर रही विश्वासघात : सोनिया

दरअसल परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है जबकि, छात्र कोरोना संकट के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली : जेईई मेन और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी के दौरान इन परीक्षाओं को टालने की मांग की जा रही है. एनएसयूआई ने भी इसको लेकर बुधवार से अनिश्चितकाल सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

एनएसयूआई का प्रदर्शन

एनएसयूआई की मांग है कि वर्तमान समय मे इन परीक्षाओं का होना सही नहीं है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ये विरोध हो रहा है, वहीं एनएसयूआई के कई अन्य कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में दिल्ली स्थित शास्त्री भवन पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का कहना है, वर्तमान समय नीट, जेईई परीक्षा के लिए सही नहीं है, क्योंकि कोरोना के मामले प्रतिदिन हजारों की तादाद में बढ़ रहे हैं. ऐसे में छात्रों का एक राज्य से दूसरे राज्य सफर करना मुश्किल है.

उन्होंने आगे कहा, छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए एनएसयूआई ने आज अनिश्चितकाल सत्याग्रह शुरू किया है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम पीछे नही हटेंगे.

पढ़ें :- नई शिक्षा नीति झटका, जीएसटी पर मोदी सरकार कर रही विश्वासघात : सोनिया

दरअसल परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है जबकि, छात्र कोरोना संकट के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 26, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.