ETV Bharat / bharat

एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

guidelines for unlock 3
अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 8:12 PM IST

19:38 July 29

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोवड-19) को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में केंद्र की ओर से चरणबद्ध रियायत भी दी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.

नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं पर लगी रोक जारी रहेगी. दफ्तरों, बसों और ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

  • पांच अगस्त से जिम खोले जाने को मंजूरी दी गई है.
  • सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे.
  • कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
  • स्कूल कॉलेज 31 अगस्त कर बंद रहेंगे.
  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस.
  • दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य.

19:15 July 29

अनलॉक-3 के दिशानिर्देश जारी

guidelines for unlock 3
अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी

कोरोना संक्रमण के हालात

गौरतलब है कि बुधवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 768 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 15,31,669 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 9,88,029 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए 35,286 लोग भी शामिल हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.23 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,91,440) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,27,688), दिल्ली (1,32,275), आंध्र प्रदेश (1,10,297) और कर्नाटक (1,07,001) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,165) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,881), तमिलनाडु (3,659), गुजरात (2,372) और कर्नाटक (2,055) हैं.

19:38 July 29

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोवड-19) को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में केंद्र की ओर से चरणबद्ध रियायत भी दी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.

नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं पर लगी रोक जारी रहेगी. दफ्तरों, बसों और ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

  • पांच अगस्त से जिम खोले जाने को मंजूरी दी गई है.
  • सिनेमा हॉल अभी बंद रहेंगे.
  • कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
  • स्कूल कॉलेज 31 अगस्त कर बंद रहेंगे.
  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस.
  • दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य.

19:15 July 29

अनलॉक-3 के दिशानिर्देश जारी

guidelines for unlock 3
अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी

कोरोना संक्रमण के हालात

गौरतलब है कि बुधवार पूर्वाह्न आठ बजे केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 768 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 15,31,669 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 9,88,029 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए 35,286 लोग भी शामिल हैं.

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.23 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,91,440) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,27,688), दिल्ली (1,32,275), आंध्र प्रदेश (1,10,297) और कर्नाटक (1,07,001) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,165) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,881), तमिलनाडु (3,659), गुजरात (2,372) और कर्नाटक (2,055) हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.