कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): लाहौल स्पीति में सीजन का पहला हिमपात हुआ है. बर्फबारी से घाटी में सफेद चादर बिछ गई है, जिसके चलते घाटी में कड़कड़ाती ठंड है.
जानकारी के मुताबिक, बीती शुक्रवार रात लाहौल स्पीति का मौसम अचानक खराब हो गया. इसके बाद हिमपात शुरू हुआ और बर्फबारी का ये सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी रहा, लेकिन दोपहर तक बर्फबारी थम गई.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : कल से 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णोंदेवी के दर्शन
हिमपात के कारण घाटी में कड़कड़ाती ठंड
हिमपात के चलते लाहौल स्पीति में चारों ओर देखने में ऐसा लगता है मानो घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछा दी गई हो. वहीं, पर्वत श्रृंखलाओं ने सुंदर श्रृंगार कर लिया है.
यातायात बहाल
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय केलांग में दो इंच बर्फबारी हुई है. इसके अलावा पूरी चंद्रा घाटी बर्फ के आगोश में आ गई है. हालांकि अभी तक घाटी में यातायात बहाल है. कोकसर से रत्न कटोच और सिस्सू से प्रधान सुमन ने बताया कि अभी भी यातायात बहाल है. शनिवार सुबह से बर्फबारी थम गई है, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी है.