ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल : नीतीश को झटका, चिराग फेल तो तेजस्वी का दिखा तेज - एग्जिट पोल जदयू की सीटें

बिहार में तीन चरणों में हुए चुनाव के बाद अलग-अलग न्यूज एजेंसियों ने एग्जिट पोल को लेकर आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस चुनाव में भाजपा-जदयू के गठबंधन एनडीए और राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. जानें एग्जिट पोल के आंकड़े...

exit poll for bihar assembly election
बिहार विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 9:56 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. कोरोना काल में हुए चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. इससे पहले अलग-अलग मीडिया और सर्वे संस्थानों ने एग्जिट पोल किया है. बिहार चुनाव में बड़े-बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. एग्जिट पोल आने के बाद राजनीतिक दलों को कुछ हद तक मिलने वाली सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि, हकीकत में किसको कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

चाणक्य-सी वोटर का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
चाणक्य-सी वोटर का एग्जिट पोल

एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
एबीपी-सी वोटर द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

रिपब्लिक-जन की बात का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
रिपब्लिक-जन की बात द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मुख्य रूप से भाजपा-जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच लड़ाई है. एनडीए ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता नीतीश कुमार को और महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

टाइम्स नाऊ-सी वोटर का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
टाइम्स नाऊ-सी वोटर द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

टीवी9 का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
टीवी 9 द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

भाजपा और जदयू ने प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वादे किए. कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुफ्त टीके का वादा सबसे अधिक सुर्खियों में रहा. विपक्षी पार्टियों पर नजर डालें तो भाजपा-जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही राजद ने युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.

बता दें, 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं तीन नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हुआ. मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी.

एजेंसीएनडीएमहागठबंधनएलजेपीअन्य
सी-वोटर-एबीपी104-128108-13101-0304-08
रिपब्लिक-जन की बात91-117118-13805-0803-06
टाइम्स नाऊ1161200106
टीवी 9110-120115-12503-0510-15

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. कोरोना काल में हुए चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. इससे पहले अलग-अलग मीडिया और सर्वे संस्थानों ने एग्जिट पोल किया है. बिहार चुनाव में बड़े-बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. एग्जिट पोल आने के बाद राजनीतिक दलों को कुछ हद तक मिलने वाली सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि, हकीकत में किसको कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

चाणक्य-सी वोटर का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
चाणक्य-सी वोटर का एग्जिट पोल

एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
एबीपी-सी वोटर द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

रिपब्लिक-जन की बात का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
रिपब्लिक-जन की बात द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मुख्य रूप से भाजपा-जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच लड़ाई है. एनडीए ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता नीतीश कुमार को और महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

टाइम्स नाऊ-सी वोटर का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
टाइम्स नाऊ-सी वोटर द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

टीवी9 का एग्जिट पोल

exit poll for bihar assembly election
टीवी 9 द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े

भाजपा और जदयू ने प्रचार के दौरान कई लोकलुभावन वादे किए. कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुफ्त टीके का वादा सबसे अधिक सुर्खियों में रहा. विपक्षी पार्टियों पर नजर डालें तो भाजपा-जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही राजद ने युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.

बता दें, 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं तीन नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हुआ. मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी.

एजेंसीएनडीएमहागठबंधनएलजेपीअन्य
सी-वोटर-एबीपी104-128108-13101-0304-08
रिपब्लिक-जन की बात91-117118-13805-0803-06
टाइम्स नाऊ1161200106
टीवी 9110-120115-12503-0510-15
Last Updated : Nov 7, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.