नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को तत्काल प्रभाव से अपने वर्तमान पद से हटाया दिया है. इसके साथ बिस्वाल को गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा है. मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आयोग ने कुमार ज्ञानेश को तुरंत दक्षिण-पूर्वी दिल्ली का डीसीपी के रूप में कार्यभार संभालाने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में बिरयानी पहुंचा रहे हैं केजरीवाल : योगी आदित्यनाथ
बता दें कि के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल आईपीएस 2008 बैच के अधिकारी हैं. हाल ही में जामिया और शाहीन बाग में गोलीबारी हुई थी. इसी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा सावधानी में यह कदम उठाया गया है.
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी.