ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने विकसित की पैर से चलने वाली हैंडवाश यूनिट - वैज्ञानिक ने बनाई अनोखी हैंडवाश यूनिट

आईआईटी-रुड़की और डीआरडीओ से जुड़े वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने एक अनूठी हैंडवाश यूनिट विकसित की है, जिसे पैर चलाया जा सकता है. यह हैंडवाश यूनिट पोर्टेबल है, जिसे दो व्यक्तियों द्वारा आसानी से उठाया और स्थानांतरित किया जा सकता है। यह 22 फीट चौड़ा और 2 फीट ऊंचा है और इसका वजन 25 किलो है.

ETV BHARAT
DRDO के वैज्ञानिक
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:02 PM IST

देहरादून : देश-दुनिया में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सेनिटाइजेशन और अन्य कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में पब्लिक प्लेस में इन सब बातों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए देहरादून के रहने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने एक नये तरह की हैंडवाश यूनिट तैयार की है. इस हैंडवाश यूनिट को हाथों से नहीं बल्कि पैरों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन दिनों लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के साथ ही साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अगर आप किसी वस्तु को छूते हैं तो उसके बाद हाथों को साबुन से या फिर सेनिटाइज किया जाता है. ऐसे में पब्लिक प्लेस पर होनी वाली समस्या को देखते हुए आईआईटी रुड़की और डीआरडीओ से ताल्लुक रखने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने हैंडवाश यूनिट तैयार की है.

पैर से चलने वाली हैंडवाश यूनिट.

शब्बीर की मानें तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहला जो उपाय बताया जा रहा है वह यही है कि जब भी आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो अपने हाथों को साबुन से धोयें, या फिर उन्हें सेनिटाइज जरूर करें. ऐसे में आप हाथ धोने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे एक टाइम में कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कम समय और कम खर्चे में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे आप पैरों से पानी बल्कि साबुन-शैंपू या दूसरे हाथ धोने के प्रोडक्ट को निकाल सकते हैं.

पढ़ें- नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर

हालांकि इस तरह के उपकरण पहले से भी मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन शब्बीर अहमद का कहना है कि यह थोड़ा नया इनोवेशन है. उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए ही इसे इजाद किया है. इस हैंडवाश यूनिट को दो व्यक्ति आराम से उठाकर कहीं भी रख सकते हैं. इसकी चौड़ाई 22 इंच, जबकि लंबाई 2 फीट है. इस यूनिट का वजन लगभग 25 किलो है. इस यूनिट की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है.

शब्बीर का कहना है कि लोग ज्यादा से ज्याद इस यूनिट का इस्तेमाल कर किसी भी तरह के संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस हैंडवाश यूनिट को सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपना चाहते हैं.

देहरादून : देश-दुनिया में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सेनिटाइजेशन और अन्य कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में पब्लिक प्लेस में इन सब बातों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए देहरादून के रहने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने एक नये तरह की हैंडवाश यूनिट तैयार की है. इस हैंडवाश यूनिट को हाथों से नहीं बल्कि पैरों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन दिनों लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के साथ ही साफ-सफाई बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अगर आप किसी वस्तु को छूते हैं तो उसके बाद हाथों को साबुन से या फिर सेनिटाइज किया जाता है. ऐसे में पब्लिक प्लेस पर होनी वाली समस्या को देखते हुए आईआईटी रुड़की और डीआरडीओ से ताल्लुक रखने वाले वैज्ञानिक शब्बीर अहमद ने हैंडवाश यूनिट तैयार की है.

पैर से चलने वाली हैंडवाश यूनिट.

शब्बीर की मानें तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे पहला जो उपाय बताया जा रहा है वह यही है कि जब भी आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो अपने हाथों को साबुन से धोयें, या फिर उन्हें सेनिटाइज जरूर करें. ऐसे में आप हाथ धोने के लिए नल का इस्तेमाल करते हैं, जिसे एक टाइम में कई लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कम समय और कम खर्चे में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे आप पैरों से पानी बल्कि साबुन-शैंपू या दूसरे हाथ धोने के प्रोडक्ट को निकाल सकते हैं.

पढ़ें- नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर

हालांकि इस तरह के उपकरण पहले से भी मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन शब्बीर अहमद का कहना है कि यह थोड़ा नया इनोवेशन है. उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए ही इसे इजाद किया है. इस हैंडवाश यूनिट को दो व्यक्ति आराम से उठाकर कहीं भी रख सकते हैं. इसकी चौड़ाई 22 इंच, जबकि लंबाई 2 फीट है. इस यूनिट का वजन लगभग 25 किलो है. इस यूनिट की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है.

शब्बीर का कहना है कि लोग ज्यादा से ज्याद इस यूनिट का इस्तेमाल कर किसी भी तरह के संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस हैंडवाश यूनिट को सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.