अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख जी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है.
शेख के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया. राहुल ने ट्वीट किया गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख जी का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है.
वहीं कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद के जननेता, कांग्रेस के हमारे वरिष्ठ साथी , अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद और पूर्व प्रतिपक्ष के नेता बदरुद्दीन शेख का इंतकाल कोरोना महामारी का सामना करते करते हो गया.इस कोरोना योद्धा को मेरा सलाम.
-
अहमदाबाद के जननेता, कांग्रेस के हमारे वरिष्ठ साथी , अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद और पूर्व प्रतिपक्ष के नेता बदरुद्दीन शेख का इंतकाल कोरोना महामारी का सामना करते करते हो गया। इस कोरोना योद्धा को मेरा सलाम। pic.twitter.com/xHbZAifKC3
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अहमदाबाद के जननेता, कांग्रेस के हमारे वरिष्ठ साथी , अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद और पूर्व प्रतिपक्ष के नेता बदरुद्दीन शेख का इंतकाल कोरोना महामारी का सामना करते करते हो गया। इस कोरोना योद्धा को मेरा सलाम। pic.twitter.com/xHbZAifKC3
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) April 26, 2020अहमदाबाद के जननेता, कांग्रेस के हमारे वरिष्ठ साथी , अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद और पूर्व प्रतिपक्ष के नेता बदरुद्दीन शेख का इंतकाल कोरोना महामारी का सामना करते करते हो गया। इस कोरोना योद्धा को मेरा सलाम। pic.twitter.com/xHbZAifKC3
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) April 26, 2020
गोहिल ने बताया कि वो गरीबों की सेवा करते हुए उन्हें कोरोना हो गया. उन्होंने कहा कि मैं 40 सालों से उन्हें जानता था वो हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए आगे रहते थे.