ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 6,555 नए केस, तमिलनाडु में अब तक 1,500 से अधिक मौतें - coronavirus in india live updates

corona virus
कोरोना महामारी
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 9:10 PM IST

20:35 July 05

20:34 July 05

तमिलनाडु में कोरोना मृतकों की संख्या 1,500 पार

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आज कोरोना के 4,077 नए मामले सामने आए जबकि 60 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1,11,151 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,510 हो गया है.

20:34 July 05

गुजरात में 24 घंटे में 725 नए केस, 18 मौतें 

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 725 नए केस सामने आए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 36,123 जबकि मरने वालों की संख्या 1,945 पहुंच गई है.

20:32 July 05

कर्नाटक में कोरोना के 1925 नए पॉजिटिव केस

कर्नाटक में रविवार कोविड 19 के 1,925 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 1235 मामले केवल बेंगलुरु दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में 38 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 373 हो गई है.

20:17 July 05

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 895 मामले सामने आए जबकि 21 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 22 हजार के पार हो गई है.

20:13 July 05

सीएम उद्धव ठाकरे की रेस्त्रां मालिकों के साथ बैठक

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने होटल और रेस्त्रां मालिक के साथ बैठक की. उन्होंने हालात की समीक्षा के बाद  रेस्त्रां मालिकों को होटल खोलने की इजाजत देने का आश्वासन दिया है.

20:00 July 05

महाराष्ट्र : एक ही दिन में 6,500 से अधिक पॉजिटिव केस

  • 5 जुलाई को रिपोर्ट किए गए मामले- 6555
  • एक दिन में हुई कुल मौतें- 151
  • एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 3,658
  • महाराष्ट्र में कुल कोरोना मामले- 2,06,619
  • कुल मौतें- 8,822
  • ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 1,11,740

19:52 July 05

दिल्ली में 106 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात

corona
106 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी

चिकित्सकों के मुताबिक दिल्ली में एक 106 साल के बुजुर्ग ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. जानकारी के मुताबिक 1918 में सामने आए स्पेनिश फ्लू के समय में इस शख्स की आयु चार साल थी.

19:47 July 05

कोरोना केस के मामले में ज्वालामुखी पर है केरल : पर्यटन मंत्री

केरल के पर्यटन मंत्री कड़कंपल्ली सुरेंद्रन ने प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि COVID-19 के बढ़ते मामलों के साथ केरल ज्वालामुखी पर बैठा है. उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में स्थिति जटिल हो गई है क्योंकि कई ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिनका पता लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

17:39 July 05

21 राज्यों में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय दर से ज्यादा

देश में कोरोना संकमण के बेहतर रिकवरी रेट वाले शीर्ष राज्य.
देश में कोरोना मरीजों के 70 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट वाले राज्य.

भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रिकवरी दर भी 60.77 फीसदी हो चुकी है. हालांकि 21 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां रिकवरी दर राष्ट्रीय रिकवरी रेट से भी ज्यादा है.

17:39 July 05

देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब 1,100 लैब उपलब्ध

देश में कोविड-19 जांच का ब्यौरा.
देश में कोविड-19 जांच का ब्यौरा.

देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब 1,100 लैब उपलब्ध हैं. इनमें 786 सरकारी और 314 निजी प्रयोगशालाएं हैं, जहां कोरोना नमूनों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार चार जुलाई तक लगभग 98 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर 2,48,934 लोगों के नमूनों की जांच की गई. 

17:39 July 05

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस दो लाख पार

कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक दो लाख से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1.08 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में इस समय 13 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के 11,500 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं.

17:39 July 05

असम में संक्रमण के पुष्ट मामले 10,500 से ज्यादा

कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

देश में 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के अब तक 1,001 से लेकर 11,500 पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें असम शीर्ष पर है, जहां अब तक 10,668 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरी तरह पंजाब में संक्रमण के 6,109 मामले ही सामने आए हैं, लेकिन इस दौरान 162 लोगों की मौत हो चुकी है. 

17:39 July 05

देश के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम केस

कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

पांडिचेरी और नागालैंड सहित देश के नौ ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम पुष्ट मामले हैं.

17:10 July 05

लुधियाना सेंट्रल जेल में 26 कैदी पॉजिटिव

पंजाब में लुधियाना की सेंट्रल जेल में 26 कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन कैदियों को जेल की अलग बैरक में रखा गया है. 

15:51 July 05

आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में सामने आए 998 केस 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 998 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुई. राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 18,697 हो गई है. इसमें एक्टिव मामलों की संख्या 10,043 है और 8422 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या है. वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 232 पहुंच गया है.  

12:25 July 05

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार के करीब

राजस्थान में बीते दो दिनों से रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. रविवार की सुबह 224 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,756 हो गई है. वहीं, बीते 12 घंटे में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 8 लाख 89 हजार 355 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 8 लाख 65 हजार 371 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,228 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 15 हजार 663 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15 हजार 351 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में इस महामारी से अब तक 453 लोगों की मौत हुई है.

12:23 July 05

केरल : इलाज के दौरान वृद्ध की मौत 

केरल के मलप्पुरम में एक वुद्ध की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि वृद्ध 29 जून को रियाद से लौटा था. बुखार के चलते वृद्ध को एक जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

10:39 July 05

corona
भारत में कोरोना के आंकड़े

06:37 July 05

corona in india

coronavirus-in-india-live-updates
भारत में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 24,850 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,73,165 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,268 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,44,814 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,09,083 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 14,856 लोग शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना महामारी से ठीक हो चुके मरीजों की दर शनिवार (60.81 फीसदी) से तनिक गिरकर 60.77 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है. 

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 2,00,064 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,07,001), दिल्ली (97,200) गुजरात (35,312) और उत्तर प्रदेश (26,554) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,671 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,004 ), गुजरात (1,925 ), तमिलनाडु (1,450) और उत्तर प्रदेश (773) हैं.

20:35 July 05

20:34 July 05

तमिलनाडु में कोरोना मृतकों की संख्या 1,500 पार

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आज कोरोना के 4,077 नए मामले सामने आए जबकि 60 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1,11,151 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,510 हो गया है.

20:34 July 05

गुजरात में 24 घंटे में 725 नए केस, 18 मौतें 

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 725 नए केस सामने आए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 36,123 जबकि मरने वालों की संख्या 1,945 पहुंच गई है.

20:32 July 05

कर्नाटक में कोरोना के 1925 नए पॉजिटिव केस

कर्नाटक में रविवार कोविड 19 के 1,925 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 1235 मामले केवल बेंगलुरु दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में 38 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 373 हो गई है.

20:17 July 05

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 895 मामले सामने आए जबकि 21 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 22 हजार के पार हो गई है.

20:13 July 05

सीएम उद्धव ठाकरे की रेस्त्रां मालिकों के साथ बैठक

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने होटल और रेस्त्रां मालिक के साथ बैठक की. उन्होंने हालात की समीक्षा के बाद  रेस्त्रां मालिकों को होटल खोलने की इजाजत देने का आश्वासन दिया है.

20:00 July 05

महाराष्ट्र : एक ही दिन में 6,500 से अधिक पॉजिटिव केस

  • 5 जुलाई को रिपोर्ट किए गए मामले- 6555
  • एक दिन में हुई कुल मौतें- 151
  • एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 3,658
  • महाराष्ट्र में कुल कोरोना मामले- 2,06,619
  • कुल मौतें- 8,822
  • ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 1,11,740

19:52 July 05

दिल्ली में 106 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात

corona
106 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी

चिकित्सकों के मुताबिक दिल्ली में एक 106 साल के बुजुर्ग ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. जानकारी के मुताबिक 1918 में सामने आए स्पेनिश फ्लू के समय में इस शख्स की आयु चार साल थी.

19:47 July 05

कोरोना केस के मामले में ज्वालामुखी पर है केरल : पर्यटन मंत्री

केरल के पर्यटन मंत्री कड़कंपल्ली सुरेंद्रन ने प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि COVID-19 के बढ़ते मामलों के साथ केरल ज्वालामुखी पर बैठा है. उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में स्थिति जटिल हो गई है क्योंकि कई ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिनका पता लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

17:39 July 05

21 राज्यों में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट राष्ट्रीय दर से ज्यादा

देश में कोरोना संकमण के बेहतर रिकवरी रेट वाले शीर्ष राज्य.
देश में कोरोना मरीजों के 70 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट वाले राज्य.

भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रिकवरी दर भी 60.77 फीसदी हो चुकी है. हालांकि 21 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां रिकवरी दर राष्ट्रीय रिकवरी रेट से भी ज्यादा है.

17:39 July 05

देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब 1,100 लैब उपलब्ध

देश में कोविड-19 जांच का ब्यौरा.
देश में कोविड-19 जांच का ब्यौरा.

देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब 1,100 लैब उपलब्ध हैं. इनमें 786 सरकारी और 314 निजी प्रयोगशालाएं हैं, जहां कोरोना नमूनों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार चार जुलाई तक लगभग 98 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर 2,48,934 लोगों के नमूनों की जांच की गई. 

17:39 July 05

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस दो लाख पार

कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 11,500 से अधिक पुष्ट मामले वाले राज्य.

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक दो लाख से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1.08 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में इस समय 13 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के 11,500 से ज्यादा पुष्ट मामले हैं.

17:39 July 05

असम में संक्रमण के पुष्ट मामले 10,500 से ज्यादा

कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के 1,001 से लेकर 11,500 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

देश में 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के अब तक 1,001 से लेकर 11,500 पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें असम शीर्ष पर है, जहां अब तक 10,668 मामले सामने आ चुके हैं. दूसरी तरह पंजाब में संक्रमण के 6,109 मामले ही सामने आए हैं, लेकिन इस दौरान 162 लोगों की मौत हो चुकी है. 

17:39 July 05

देश के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम केस

कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.
कोरोना संक्रमण के एक से लेकर 1,000 तक पुष्ट मामले वाले राज्य.

पांडिचेरी और नागालैंड सहित देश के नौ ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से कम पुष्ट मामले हैं.

17:10 July 05

लुधियाना सेंट्रल जेल में 26 कैदी पॉजिटिव

पंजाब में लुधियाना की सेंट्रल जेल में 26 कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन कैदियों को जेल की अलग बैरक में रखा गया है. 

15:51 July 05

आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में सामने आए 998 केस 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 998 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुई. राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 18,697 हो गई है. इसमें एक्टिव मामलों की संख्या 10,043 है और 8422 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या है. वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 232 पहुंच गया है.  

12:25 July 05

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार के करीब

राजस्थान में बीते दो दिनों से रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. रविवार की सुबह 224 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,756 हो गई है. वहीं, बीते 12 घंटे में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 8 लाख 89 हजार 355 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 8 लाख 65 हजार 371 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,228 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 15 हजार 663 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15 हजार 351 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में इस महामारी से अब तक 453 लोगों की मौत हुई है.

12:23 July 05

केरल : इलाज के दौरान वृद्ध की मौत 

केरल के मलप्पुरम में एक वुद्ध की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि वृद्ध 29 जून को रियाद से लौटा था. बुखार के चलते वृद्ध को एक जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

10:39 July 05

corona
भारत में कोरोना के आंकड़े

06:37 July 05

corona in india

coronavirus-in-india-live-updates
भारत में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 24,850 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,73,165 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,268 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,44,814 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,09,083 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 14,856 लोग शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना महामारी से ठीक हो चुके मरीजों की दर शनिवार (60.81 फीसदी) से तनिक गिरकर 60.77 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है. 

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 2,00,064 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,07,001), दिल्ली (97,200) गुजरात (35,312) और उत्तर प्रदेश (26,554) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 8,671 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,004 ), गुजरात (1,925 ), तमिलनाडु (1,450) और उत्तर प्रदेश (773) हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.