केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने 'ब्रेक द चेन' अभियान की शुरूआत की है. सैनिटाइजर सभी कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएंगे. निजी कार्यालयों को भी इसे लागू करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि केरल में तीन और मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 24 हुई. 12,740 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 12,470 होम क्वारंटाइन में हैं और 270 अस्पताल में भर्ती हैं.