ETV Bharat / bharat

LIVE : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 97,570 नए मामले, 1201 मौतें - undefined

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 9:25 PM IST

21:24 September 12

देश में महामारी से अब तक 36,24,196 लोग पूरी तरह ठीक हुए

देश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 81,533 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 36,24,196 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत पांच राज्यों से आते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मृत्युदर और घटकर 1.66 प्रतिशत हो गई है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत पहुंच गई है.

मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ठीक होने वाले कुल मरीजों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं.

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों में से 14 हजार से ज्यादा महाराष्ट्र से और 12 हजार से ज्यादा कर्नाटक से हैं.

इसके साथ ही पांच राज्यों से ही संक्रमण के कुल मामलों के 60 प्रतिशत मामले भी सामने आए हैं. ये पांच राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.

मंत्रालय ने कहा, इन राज्यों में ही बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 81,533 मरीज ठीक हुए हैं.

देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 97570 नए मामलों में से महाराष्ट्र में 24 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी संक्रमण के नौ-नौ हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं.

देश में बीते 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से शुक्रवार को 442 मौत के साथ महाराष्ट्र का हिस्सा 36 प्रतिशत था. कर्नाटक में इस दौरान 130 मरीजों की जान गई.

देश में महामारी से जान गंवाने वालों में से 69 प्रतिशत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली- से हैं.

11:03 September 12

1,10,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

etv bharat
110000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

11:03 September 12

15,001- 1,10,000 आंकड़े वाले राज्य

etv bharat
15001- 110000 आंकड़े वाले राज्य

10:58 September 12

1-15,000 आंकड़ों वाले राज्य

etv bharat
1-15000 आंकड़ों वाले राज्य

10:10 September 12

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
कोरोना अपडेट

▶️ठीक/ विस्थापित 36,24,196 (77.77%)

▶️सक्रिय मामले 9,58,316 (20.57%) 

▶️मौतें 77,472 (1.66%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

09:34 September 12

भारत में कोरोना वायरस लाइव

etv bharat
देशभर में कोरोना वायरस के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 77,472 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य 

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 10,15,681
आंध्रप्रदेश 5,47,686
तमिलनाडु 4,91,571
कर्नाटक 4,40,411
उत्तर प्रदेश 2,99,045

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 28,724
तमिलनाडु 8,231
कर्नाटक 7,067
आंध्रप्रदेश 4,779
दिल्ली 4,687

21:24 September 12

देश में महामारी से अब तक 36,24,196 लोग पूरी तरह ठीक हुए

देश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 81,533 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 36,24,196 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत पांच राज्यों से आते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मृत्युदर और घटकर 1.66 प्रतिशत हो गई है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत पहुंच गई है.

मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ठीक होने वाले कुल मरीजों में से 60 प्रतिशत पांच राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से हैं.

मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों में से 14 हजार से ज्यादा महाराष्ट्र से और 12 हजार से ज्यादा कर्नाटक से हैं.

इसके साथ ही पांच राज्यों से ही संक्रमण के कुल मामलों के 60 प्रतिशत मामले भी सामने आए हैं. ये पांच राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.

मंत्रालय ने कहा, इन राज्यों में ही बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 81,533 मरीज ठीक हुए हैं.

देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 97570 नए मामलों में से महाराष्ट्र में 24 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी संक्रमण के नौ-नौ हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं.

देश में बीते 24 घंटों में 1201 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से शुक्रवार को 442 मौत के साथ महाराष्ट्र का हिस्सा 36 प्रतिशत था. कर्नाटक में इस दौरान 130 मरीजों की जान गई.

देश में महामारी से जान गंवाने वालों में से 69 प्रतिशत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली- से हैं.

11:03 September 12

1,10,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

etv bharat
110000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य

11:03 September 12

15,001- 1,10,000 आंकड़े वाले राज्य

etv bharat
15001- 110000 आंकड़े वाले राज्य

10:58 September 12

1-15,000 आंकड़ों वाले राज्य

etv bharat
1-15000 आंकड़ों वाले राज्य

10:10 September 12

📢 कोरोना अपडेट

etv bharat
कोरोना अपडेट

▶️ठीक/ विस्थापित 36,24,196 (77.77%)

▶️सक्रिय मामले 9,58,316 (20.57%) 

▶️मौतें 77,472 (1.66%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

09:34 September 12

भारत में कोरोना वायरस लाइव

etv bharat
देशभर में कोरोना वायरस के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 77,472 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य 

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 10,15,681
आंध्रप्रदेश 5,47,686
तमिलनाडु 4,91,571
कर्नाटक 4,40,411
उत्तर प्रदेश 2,99,045

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 28,724
तमिलनाडु 8,231
कर्नाटक 7,067
आंध्रप्रदेश 4,779
दिल्ली 4,687
Last Updated : Sep 12, 2020, 9:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.