भोपाल : कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार अब सोसायटी को शामिल करेगी. कोरोना से संक्रमित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु हॉस्पिटल के अपने वार्ड से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क से कोरोना पर काबू नहीं किया जा सकता. इसका पालन सिर्फ पुलिस नहीं करा सकती. इसमें समाज को आगे लाना होगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कई स्वयंसेवी संस्थाएं, वॉलिंटियर्स को इस मुहिम में लगाया जा सकता है.
साथ ही कॉलेज स्टूडेंट और समाज के अन्य लोगों को इस मुहिम में आगे लाया जा सकता है. जो हाट बाजार,अन्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.
पढ़ें - सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर बजेगा अलार्म, बच्चे ने बनाया डिवाइस
मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर पुलिस यह सारी व्यवस्था पर ध्यान देगी और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील करेगी. सिर्फ पुलिस यह काम लंबे समय तक नहीं करा सकती. समाज को इसके लिए आगे आना होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में प्लान तैयार करें कि कैसे इसको इंप्लीमेंट किया जा सकता है इस पर विचार करें.