पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार एनडीए से अलग रास्ता चुना है. चिराग पासवान की अगुआई में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण के मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं.
दरअसल, बिहार में इस बार राजनीतिल दलों के गठबंधन का ऐसा घालमेल हुआ है कि बड़े दल को बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि वे हमारे साथ हैं और ये हमारे साथ नहीं. चुनाव से ठीक पहले बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही एलजेपी को लेकर भाजपा नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और सफाई दे रहे हैं कि हम एलजेपी के साथ नहीं हैं.
भाजपा की मदद कर रही एलजेपी
इधर, ईटीवी भारत से बात करते हुए चिराग पासवान के साफ-साफ कहा कि हम वोट कटवा नहीं हैं, लेकिन इतना साफ कर दूं कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मदद कर रहे हैं और इस बार एलजेपी की मदद से बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी के 'भ्रम' वाले बयान पर चिराग ने कहा कि किसी को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है. एलजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है और 10 नवंबर के बाद बिहार में बीजेपी के सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा
पीएम मोदी का अंधसमर्थक
चिराग पासवान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान से मुझे ठेस पहुंची है, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि वे इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं. चिराग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं और मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं.
पीएम मोदी का हनुमान
चिराग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम अपने घोषणापत्र, प्रचार अभियान सामग्री में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी हमारे लिए राम और मैं उनका हनुमान हूं. चिराग ने कहा जिसे पीएम मोदी की तस्वीर की जरूरत है, वे लगाएं हम तो पीएम के हनुमान हैं और विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
चिराग ने आगे कहा कि 10 नवंबर को सब कुछ साफ हो जाएगा. जब बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन के तहत वास्तविक डबल इंजन की सरकार बनेगी और बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा.
'चिराग फैला रहे हैं भ्रम'
दरअसल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी के नाम के इस्तेमाल पर चिराग पासवान भ्रम पैदा करना चाहते हैं. बिहार चुनाव में एनडीए में 'BJP-JDU-VIP व HAM' गठबंधन में हैं. एलजेपी से न हमारा गठबंधन है, न ही चुनाव में वह एनडीए का हिस्सा हैं. चिराग को न भ्रम में रहना चाहिए, न भ्रम पालना चाहिए और न भ्रम फैलाना चाहिए.
लोजपा ने 53 उम्मीदवारों की सूची की जारी
लोजपा ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. दूसरे चरण में लोजपा 53 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पहले चरण में लोजपा 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरे चरण के जो प्रत्याशी हैं उसमें ज्यादातर मैथिल ब्राह्मण, भूमिहार दलित हैं. लोजपा जातीय समीकरण पर पूरा ध्यान दे रही है.
महिलाओं को भी टिकट देने में लोजपा पीछे नहीं है. पहले और दूसरे चरण को मिलाकर कुल 16 महिला प्रत्याशी हैं. बिहार में लोजपा के मौजूदा दौर में दो विधायक है राजू तिवारी और राजकुमार साह. दोनों को इस बार भी लोजपा ने टिकट दिया है.
बता दें लोजपा बिहार एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे रही है. भाजपा के साथ पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट कर रही है. केंद्र में लोजपा एनडीए में बनी हुई है.