नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार को 1813.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है. सरकार ने राज्यों को यह राशि बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्यों के वास्ते दी.
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा की, जिसके बाद उन्होंने राज्यों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता को मंजूरी दी.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, इन राज्यों में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है. जिसके लिए मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपये और कर्नाटक के वास्ते 1,200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी.
पढ़ेंः बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए BJP नेताओं ने की 'फंड रेजिंग अभियान' की शुरुआत
कर्नाटक और बिहार ने केन्द्र को एसडीआरएफ खाते में धन की कमी से अवगत कराया था जिसके कारण प्रभावित लोगों को राहत मदद उपलब्ध कराने में विलंब हुआ. इन दोनों राज्यों ने NDRF से अग्रिम अतिरिक्त वित्तीय सहायता राशि जारी करने का अनुरोध किया था.
बिहार ने वर्ष 2019-20 के लिए SDRF के वास्ते केन्द्र के हिस्से की दूसरी किस्त की अग्रिम राशि जारी करने का भी अनुरोध किया था.
आपको बता दें कि शाह ने वर्ष 2019-20 के लिए बिहार को एसडीआरएफ की खातिर 213.75 करोड़ रुपये के केन्द्र के हिस्से की दूसरी किस्त की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी.