ETV Bharat / bharat

रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ-सैमुअल व नीरज से सीबीआई ने की पूछताछ - CBI investigation in Sushant case

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंची यहां सीबीआई की टीम उनसे सुशांत केस को लेकर पूछताछ की. पढ़ें विस्तार से...

रिया
रिया
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 9:27 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की अलग-अलग टीम मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में आज पूछताछ की.

रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची. यहां सीबीआई की टीम उनसे सुशांत केस को लेकर पूछताछ की. बता दें, शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया से करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी. वह मुंबई पुलिस की मौजूदगी में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आज दिन में सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान करने को कहा, पुलिस उसी का पालन कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता

सीबीआई की टीम सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही थी.

शुक्रवार को सीबीआई ने रिया के अतिरिक्त उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई रिया व सैमुअल के साथ ही शौविक, सिद्धार्थ और सुशांत के स्टॉफ को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की.

जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.

इससे पूर्व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा होने का दावा करते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था.

ईडी की जांच भी जारी

ईडी राजपूत की मौत मामले में धनशोधन के नजरिये से भी जांच कर रही है और पहले भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकते हुए पाये गये थे. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था. राजपूत के पिता ने पटना में दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया और अन्य पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की अलग-अलग टीम मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में आज पूछताछ की.

रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची. यहां सीबीआई की टीम उनसे सुशांत केस को लेकर पूछताछ की. बता दें, शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया से करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी. वह मुंबई पुलिस की मौजूदगी में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आज दिन में सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान करने को कहा, पुलिस उसी का पालन कर रही है.

जानकारी देते संवाददाता

सीबीआई की टीम सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही थी.

शुक्रवार को सीबीआई ने रिया के अतिरिक्त उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई रिया व सैमुअल के साथ ही शौविक, सिद्धार्थ और सुशांत के स्टॉफ को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की.

जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे.

इससे पूर्व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा होने का दावा करते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था.

ईडी की जांच भी जारी

ईडी राजपूत की मौत मामले में धनशोधन के नजरिये से भी जांच कर रही है और पहले भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकते हुए पाये गये थे. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था. राजपूत के पिता ने पटना में दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया और अन्य पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Last Updated : Aug 29, 2020, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.