रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में सात मजदूरों की मौत गई, जबकि करीब 20 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें रायपुर के अंबडेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ है. बस ओडिशा के गुंजाम से मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही थी, तभी गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी दी.
बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में आगे बैठे एक मजदूर का शव ट्रक की छत पर जाकर गिर गया, जिसे पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद देखा.
मौके पर पहुंची मंदिर हसौद थाना पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब 20 मजदूर हालात गंभीर बताई जा रही है.