अहमदाबाद : गुजरात के शाहपुर के रहने वाले एक युवक ने राजस्थान के एक व्यापारी की मांग पर बुलेट बाइक एम्बुलेंस का निर्माण किया है.
राजस्थान के एक व्यवसायी ने कहा कि राजस्थान के कुछ गांवों में एम्बुलेंस लोगों को इलाज के समय पर नहीं पहुंच पाती क्योंकि यहां पक्की सड़कें नहीं हैं और चार पहिया एम्बुलेंस गांवों के अंदर नहीं जा सकती थी.
बुलेट बाइक एम्बुलेंस की डिजाइन उपेंद्र चौहान ने की है. वह बुलेट मोटर साइकिल के साथ एक कार एम्बुलेंस सुविधाओं के साथ दो-पहिया एम्बुलेंस का निर्माण भी करते हैं.
उपेंद्र चौहान ने दोनों एम्बुलेंस को राजस्थान के उस व्यापारी के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद राजस्थान का व्यापारी इसका परीक्षण करेगा. इसके बाद उपेंद्र चौहान को राजस्थान का व्यापारी और अधिक बाइक बुलेट एम्बुलेंस बनाने का आदेश दे सकता है.
ईटीवी भारत के साथ एक बातचीत के दौरान उपेंद्र ने कहा कि वह लंबे समय तक लोगों की मदद करने के कई विचारों के साथ आए थे, जिनमें से पहला यह था कि वाहन के बगल में एक एम्बुलेंस सुविधा कैसे विकसित की जाए.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : मोमबत्ती कारखाने में विस्फोट, सात की मौत, चार घायल
उन्होंने कहा कि इस बुलेट बाइक एम्बुलेंस से लोगों को समय पर अस्पताल भेजने में मदद मिलेगी.