बुलंदशहर : अमेरिका में पढ़ाई कर रही होनहार छात्रा सुदीक्षा की बुलंदशहर के औरंगाबाद में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने बताया था कि घटना के समय सुदीक्षा के साथ उसके चाचा थे, वहीं दूसरी तरफ बुलंदशहर जिला प्रशासन का दावा है कि घटना के समय होनहार छात्रा के साथ उनका छोटा भाई साथ में था. इस बारे में चश्मदीद गवाह से लेकर सीएचसी के प्रभारी तक ने बताया है कि सुदीक्षा के साथ घटना के दौरान उनका छोटा भाई निगम भाटी ही साथ में था.
जहां एक तरफ होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में मृतका के परिवार द्वारा दावा किया जा रहा है कि बाइक पर घटना के समय चाचा सवार थे. वहीं बुलंदशहर जिला प्रशासन अब अपने बचाव में चश्मदीदों को भी पेश कर रहा है. बुलंदशहर प्रशासन का दावा है कि घटना के समय चाचा नहीं, बल्कि सुदीक्षा का छोटा भाई साथ में था. जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि उनका भाई बाइक चला रहा था और वह भी बिना हेलमेट लगाए. डीएम रविन्द्र कुमार एवं एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने परिवारीजनों के दावे का खंडन करते हुए कहा है कि इसमें कोई सत्यता नहीं है कि घटना के वक्त चाचा मौके पर थे. इस बारे में लखावटी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक से लेकर घटना के समय बाइक पर सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने भी अपने बयान में कहा है कि जिस वक्त यह एक्सीडेंट हुआ उस वक्त सुदीक्षा के साथ उनका भाई था.
एसपी सिटी ने कहा, जांच जारी
एसपी सिटी ने अपने बयान में कहा है कि जिस वक्त औरंगाबाद थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई, उस वक्त सुदीक्षा के साथ में चाचा का होना बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें कहीं कोई सत्यता नहीं है. इतना ही नहीं इस बारे में प्रशासन की तरफ से घटना के वक्त बाइक से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी समेत लखावटी सीएचसी प्रभारी का बयान भी अफसरों ने शेयर किया है. वहीं बुलंदशहर के एसपी सिटी दावा कर रहे हैं कि परिवार ने अभी तक तहरीर नहीं दी है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कराई जा रही है.
क्या बोले जिलाधिकारी
डीएम बुलंदशहर ने कहा कि गलत अफवाह फैलाई जा रही. घटना के वक्त चाचा नहीं सुदीक्षा का भाई संग में था. इतना ही नहीं उनका यह कहना है कि बाइक सुदीक्षा भाटी का नाबालिग भाई चला रहा था. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने हादसे के बाद सुदीक्षा भाटी और उसके भाई का मेडिकल करने वाले डॉक्टर से भी जानकारी हासिल की है.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- आगे वाली बाइक से टकराकर गिरी थी सुदीक्षा भाटी की बाइक
प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर सामने आए स्थानीय शख्स का कहना है कि दुर्घटना के समय उसकी बाइक सुदीक्षा की बाइक से करीब 20 मीटर पीछे थी. उनका कहना है कि सुदीक्षा के भाई उस वक्त बाइक चला रहे थे. उनकी बाइक के आगे चल रही एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे. अचानक बड़े वाहन के सामने आने की वजह से जैसे ही बाइकसवार युवकों ने ब्रेक लिया, छात्रा सुदीक्षा जिस बाइक पर सवार थी वह आगे वाली बाइक में टकरा गई और सुदीक्षा सड़क पर गिर पड़ी. उसने ही इस घटना की जानकारी सुदीक्षा के भाई निगम से फोन नंबर लेकर उनके परिजनों को दी थी.
सरकारी हॉस्पिटल में तैनात प्रभारी चिकित्सक का भी यही कहना है कि सुदीक्षा भाटी को जब एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल लाया गया था, तो उनका भाई निगम भाटी ही साथ में था. अब इस बारे में छेड़छाड़ की जो बात उठ रही है, उसकी जांच के लिए अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है.