नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनके द्वारा दिए गए बयानों पर नाराजगी जताई है. सूत्रों के अनुसार नड्डा ने कहा है कि ऐसे बयान ना दें, जिससे पार्टी की स्थिति असहज हो जाए.
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था. इसमें वह एक व्यक्ति से हिंदू धर्म रीति से उसकी मां का अंतिम संस्कार करने की अपील कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति ने हिंदू धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपना लिया है. उसकी मां का देहांत हो गया था. वह उसे दफनाने जा रहा था. गिरिराज सिंह ने उस युवक से कहा कि आपकी माता हिंदू थीं, और आप पैसे के लालच में धर्म छोड़ रहे हैं, तो गलत है.
इसके पहले यूपी के सहारनपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर गिरिराज ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. उन्होंने कहा, 'यह देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. दुनिया में सारे बड़े-बड़े जो आतंकवादी पैदा हुए हैं, चाहे वह हाफिज सईद हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकले हैं.'