ETV Bharat / bharat

बीजेपी का कांग्रेस पर वार- चुनाव के समय ही याद आती है पनडुब्बी परियोजना - bjp rajya sabha mp vijay goel

दिल्ली चुनावों को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर वार किया और कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे के साथ ही अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा...

bjp-rajya-sabha-mp-vijay-goel-on-kejriwal-and-congress
भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक पार्टियां कई मुद्दों के साथ अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पांच साल तक कुछ भी काम नहीं किया.

विजय गोयल ने कहा कि भाजपा जब मैदान में उतरेगी तो सबसे पहले विकास कार्यों की एक सूची तैयार की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या सबसे बड़ी है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया है. घर-घर के अंदर गंदा पानी आ रहा है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि हर घर में आपको एक वॉटर प्योरीफायर देखने को मिलेगा. दिल्ली में पानी इस हद तक दूषित है कि पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ती है.

विजय गोयल की ईटीवी भारत से बातचीत

विजय गोयल ने कांग्रेस की ओर से पनडुब्बी परियोजना में अडानी परिवार का नाम आने पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रस को चुनाव के समय ही पनडुब्बी क्यों याद आ रही है.

पढ़ें : दिल्ली चुनाव 2020: पहले दिन 3 सीटों पर 3 उम्मीदवारों के 5 नामांकन, देखें लिस्ट

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के पास दिल्ली चुनाव के लिए बुनियादी मुद्दे नहीं है क्योंकि दिल्ली के विकास के लिए खासतौर पर आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं किया है और यह कहीं न कहीं यह सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है.

चुनाव लड़ने के सवाल पर गोयल ने कहा कि उनके यहां जो कुछ भी होता है, इस बाबत पार्टी निर्णय लेती है.

दिल्ली में भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों का जवाब पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करते हैं, लेकिन इतना तय है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर ही भाजपा दिल्ली के चुनाव मैदान में उतरेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक पार्टियां कई मुद्दों के साथ अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पांच साल तक कुछ भी काम नहीं किया.

विजय गोयल ने कहा कि भाजपा जब मैदान में उतरेगी तो सबसे पहले विकास कार्यों की एक सूची तैयार की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या सबसे बड़ी है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया है. घर-घर के अंदर गंदा पानी आ रहा है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि हर घर में आपको एक वॉटर प्योरीफायर देखने को मिलेगा. दिल्ली में पानी इस हद तक दूषित है कि पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ती है.

विजय गोयल की ईटीवी भारत से बातचीत

विजय गोयल ने कांग्रेस की ओर से पनडुब्बी परियोजना में अडानी परिवार का नाम आने पर भी कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रस को चुनाव के समय ही पनडुब्बी क्यों याद आ रही है.

पढ़ें : दिल्ली चुनाव 2020: पहले दिन 3 सीटों पर 3 उम्मीदवारों के 5 नामांकन, देखें लिस्ट

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के पास दिल्ली चुनाव के लिए बुनियादी मुद्दे नहीं है क्योंकि दिल्ली के विकास के लिए खासतौर पर आम आदमी पार्टी ने कुछ नहीं किया है और यह कहीं न कहीं यह सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है.

चुनाव लड़ने के सवाल पर गोयल ने कहा कि उनके यहां जो कुछ भी होता है, इस बाबत पार्टी निर्णय लेती है.

दिल्ली में भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों का जवाब पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करते हैं, लेकिन इतना तय है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर ही भाजपा दिल्ली के चुनाव मैदान में उतरेगी.

Intro:पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा अब सबमरीन की याद क्यों आ रही है क्या यह उन्हें पहले नहीं दिखाता चुनाव के वक्त ही कांग्रेस सरकार में अनियमितता और आरोप ढूंढती है मगर किसी चीज को साबित नहीं कर पाती साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों जनता को झूठे वायदे कर रहे हैं क्योंकि राजधानी की जनता पोलूशन और अन्य समस्याओं से जूझ रही है अगर कुछ विकास हुआ है तो वह केंद्र सरकार की सहायता के साथ


Body: भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कांग्रेस की तरफ से पनडुब्बी परियोजना में अदानी परिवार के नाम आने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि कांग्रेस को जब दिल्ली में चुनाव चल रहे हैं ऐसे में क्यों यह पनडुब्बी की बात याद आ रही है कांग्रेस हमेशा से जब भी राज्यों के चुनाव आते हैं ऐसे मुद्दों को उठाती रही है अगर वह से सत्यापित नहीं कर पाई है भाजपा सांसद ने आरोप लगाया आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के पास दिल्ली के चुनाव के लिए बुनियादी मुद्दे नहीं है क्योंकि दिल्ली के विकास के लिए खास तौर पर आम आदमी पार्टी ने नहीं कुछ किया है और यह कहीं ना कहीं यह सोची समझी राजनीति के तहत चुनाव से ऐन पहले इस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप निकाले गए हैं


Conclusion:चुनाव लड़ने के सवाल पर राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि उनके यहां जो कुछ भी होता है वह पार्टी निर्णय लेती है मगर फिलहाल वह राज्यसभा सांसद है क्या भाजपा दिल्ली में कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार देगी इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों का जवाब पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करते हैं मगर इतना तय है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर ही भाजपा दिल्ली के चुनाव मैदान में उतरेगी
Last Updated : Jan 17, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.