कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नाम लिए बिना एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया. ममता ने कहा कि उनकी विभाजनकारी नीतियों से खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि ममता के नहले पर ओवैसी ने तत्काल दहला फेंकते हुए कहा कि उनके अपने प्रदेश के मुसलमान उनसे खुश नहीं हैं. यही वजह रही कि बंगाल में भाजपा ने लोकसभा की 18 सीटें जीत लीं.
प. बंगाल के कूच बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, 'जिस तरह हिन्दुओं में कुछ कट्टरपंथी हैं, उसी तरह अल्पसंख्यकों के बीच भी कुछ कट्टरपंथी हैं. ये लोग बीजेपी से पैसा लेते हैं. वे यहां नहीं रहते. वे हैदराबाद में रहते हैं. वे यहां आएंगे और कहेंगे कि आपको सुरक्षा देंगे.'
ममता ने कहा, 'मैं अल्पसंख्यक भाइयों से अपील करती हूं कि वे उनके जाल में न फंसें.' अपने बयान में ममता ने न सिर्फ ओवैसी, बल्कि बीजेपी को भी घसीटा.
फिलहाल ममता का बयान सामने आते ही ओवैसी ने भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में मुसलमानों की स्थिति बहुत ही खराब है. विकास सूचकांक के मामले में वहां पर मुसलमान पिछड़े हुए हैं.
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि अगर दीदी हैदराबाद के लोगों के इस समूह से डरी हुई हैं, तो वह जवाब दें कि बीजेपी को 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें कैसे हासिल हो गयीं.