ETV Bharat / bharat

बेहमई कांड : फूलन देवी के गैंग ने आज ही किया था नरसंहार, इंसाफ के इंतजार में पीड़ित - बेहमई कांड के 40 साल

देश के सबसे बड़े नरसंहार यानी बेहमई कांड को आज 40 साल पूरे हो गए है. इन 40 सालों के बाद भी मौत के खूनी खेल का खौफ आज भी बेहमई वासियों के जहन में है. फूलन देवी ने 14 फरवरी 1981 को 22 लोगों को एक लाइन में खड़ा कर मौत के घाट उतार दिया था.

बेहमई कांड
बेहमई कांड
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 1:39 PM IST

कानपुर देहातः 14 फरवरी 1981 को जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहमई गांव में एक नरसंहार हुआ था. इस नरसंहार को 'बेहमई कांड' के नाम से जाना जाता है. इस कांड में 22 लोगों को फूलन देवी के गिरोह ने लाइन में खड़ाकर गोली मार दी थी. इस कांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. आज इस कांड के 40 साल पूरे हो गए हैं. फिर भी इस कांड में पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिला है.

बेहमई कांड परईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या हुआ था बेहमई कांड में

14 फरवरी 1981 को चंबल की कुख्यात डकैत फूलन देवी ने यूपी के बेहमई गांव में ठाकुर जाति के 22 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेहमई कानपुर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक छोटा सा गांव है. 14 फरवरी 1981 को फूलन के गिरोह ने गांव पर हमला बोला था.

बेइज्जती का लिया था बदला

फूलन देवी का गांव गुरहा का पूर्वा बेहमई से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. उस दौर में इस इलाके में डकैतों का आतंक चलता था. बेहमई गांव के ठाकुर जाति के दो डकैतों लाला राम और श्रीराम ने फूलन का बेहरमी से गैंगरेप किया था. साथ ही बेहमई गांव में बेइज्जत करते हुए पूरे गांव में नग्न अवस्था में घुमाया था. उसके बाद फूलन देवी, दस्यु सुंदरी फूलन देवी बन गई. गैंगरेप और बेइज्जत का बदला लेने के लिए ही फूलन देवी ने बेहमई कांड को अंजाम दिया था.

कांड से जुड़े लोगों में अधिकांश की हो चुकी है मौत

बेहमई कांड को हुए आज 40 साल हो गए है. इन 40 सालों में बेहमई कांड से जुड़े अधिकांश लोग मर गए हैं. जो बचे हैं वो बिस्तर पर हैं. उनके हाथ पैर काम नहीं करते, आंखों से कम दिखाई देता है. लिहाजा ये लोग अब न्यायालय तारीख पर जाने में सक्षम भी नहीं हैं. 40 साल हो गए हैं लेकिन मामला न्यायलय में चल रहा. इस कांड के पीड़ितों का कहना है कि अब उम्मीद की कोई आस नजर नहीं आ रही है.

बेहमई कांड में मारे गए लोगों के नाम.
बेहमई कांड में मारे गए लोगों के नाम.

तात्कालीन मुख्यमंत्री ने दिया था इस्तीफा

बेहमई कांड के बाद यूपी की सरकार पर सवाल उठने लगे थे. इसके बाद तात्कालीन मुख्यमत्री रहे वीपी सिंह ने इस कांड के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद फूलन देवी और उनके गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था, लेकिन फूलन देवी को गिरफ्तार नहीं कर पाए थे.

यह भी पढ़ें: बेहमई नरसंहार मामला, 24 जनवरी को अगली सुनवाई

मध्यप्रदेश में किया था सरेंडर

इंदिरा सरकार ने फूलन देवी और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी देते हुए आत्मसमर्पण की बात कही. इस पर फूलन देवी ने यूपी पुलिस भर भरोसा नहीं जताया, इसलिए उसने मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

कानपुर देहातः 14 फरवरी 1981 को जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहमई गांव में एक नरसंहार हुआ था. इस नरसंहार को 'बेहमई कांड' के नाम से जाना जाता है. इस कांड में 22 लोगों को फूलन देवी के गिरोह ने लाइन में खड़ाकर गोली मार दी थी. इस कांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. आज इस कांड के 40 साल पूरे हो गए हैं. फिर भी इस कांड में पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिला है.

बेहमई कांड परईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या हुआ था बेहमई कांड में

14 फरवरी 1981 को चंबल की कुख्यात डकैत फूलन देवी ने यूपी के बेहमई गांव में ठाकुर जाति के 22 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बेहमई कानपुर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक छोटा सा गांव है. 14 फरवरी 1981 को फूलन के गिरोह ने गांव पर हमला बोला था.

बेइज्जती का लिया था बदला

फूलन देवी का गांव गुरहा का पूर्वा बेहमई से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. उस दौर में इस इलाके में डकैतों का आतंक चलता था. बेहमई गांव के ठाकुर जाति के दो डकैतों लाला राम और श्रीराम ने फूलन का बेहरमी से गैंगरेप किया था. साथ ही बेहमई गांव में बेइज्जत करते हुए पूरे गांव में नग्न अवस्था में घुमाया था. उसके बाद फूलन देवी, दस्यु सुंदरी फूलन देवी बन गई. गैंगरेप और बेइज्जत का बदला लेने के लिए ही फूलन देवी ने बेहमई कांड को अंजाम दिया था.

कांड से जुड़े लोगों में अधिकांश की हो चुकी है मौत

बेहमई कांड को हुए आज 40 साल हो गए है. इन 40 सालों में बेहमई कांड से जुड़े अधिकांश लोग मर गए हैं. जो बचे हैं वो बिस्तर पर हैं. उनके हाथ पैर काम नहीं करते, आंखों से कम दिखाई देता है. लिहाजा ये लोग अब न्यायालय तारीख पर जाने में सक्षम भी नहीं हैं. 40 साल हो गए हैं लेकिन मामला न्यायलय में चल रहा. इस कांड के पीड़ितों का कहना है कि अब उम्मीद की कोई आस नजर नहीं आ रही है.

बेहमई कांड में मारे गए लोगों के नाम.
बेहमई कांड में मारे गए लोगों के नाम.

तात्कालीन मुख्यमंत्री ने दिया था इस्तीफा

बेहमई कांड के बाद यूपी की सरकार पर सवाल उठने लगे थे. इसके बाद तात्कालीन मुख्यमत्री रहे वीपी सिंह ने इस कांड के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद फूलन देवी और उनके गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था, लेकिन फूलन देवी को गिरफ्तार नहीं कर पाए थे.

यह भी पढ़ें: बेहमई नरसंहार मामला, 24 जनवरी को अगली सुनवाई

मध्यप्रदेश में किया था सरेंडर

इंदिरा सरकार ने फूलन देवी और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी देते हुए आत्मसमर्पण की बात कही. इस पर फूलन देवी ने यूपी पुलिस भर भरोसा नहीं जताया, इसलिए उसने मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.