ETV Bharat / bharat

सीमा-अंजू ही नहीं, लखनऊ में मिली पाकिस्तानी उजमा ने भी प्यार के लिए पार की थी सरहद - विदेशी अधिनियम की धारा 14

प्यार में सरहद पार करने में पाकिस्तानी सीमा हैदर और अंजू अकेली नहीं हैं. इसके पहले पाकिस्तानी उजमा 17 अगस्त 2004 को अपनी दो बेटियों के साथ टूरिस्ट वीजा लेकर लखनऊ आई थी. इसके बाद वह 15 साल तक लखनऊ में रही और पुलिस के संज्ञान में आने के बाद उस पर कार्रवाई की गई.

c
c
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 8:03 PM IST

लखनऊ : सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से चोरी चुपके प्रेमी सचिन मीणा के पास आई. राजस्थान के अलवर से अंजू टूरिस्ट वीजा पर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के खैबेरपख्तून चली गई. सीमा और अंजू ही जैसी उजमा भी थी जो अपने पति से मिलने दो बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत टूरिस्ट वीजा पर आई और फिर 15 वर्ष तक बिना वीजा के लखनऊ में रहती रही. आइए जानते हैं कौन थी उजमा और कैसी वह पकड़ी गई.

पाकिस्तानी उजमा ने भी प्यार के लिए पार की थी सरहद.
पाकिस्तानी उजमा ने भी प्यार के लिए पार की थी सरहद.


पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी : 14 दिसंबर 2019 को लोकल इंटीलेजेंस यूनिट (एलआईयू) ने चिनहट पुलिस को गोपनीय सूचना दी कि जुग्गौर इलाके में एक पाकिस्तानी महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही है. सूचना मिलते चिनहट थाने में तैनात दारोगा संजय यादव ने अपनी टीम बनाई और जुग्गौर के सलाल अब्दुल नासिर के घर पहुंचे. जानकारी की गई तो पता चला कि नासिर की पत्नी उजमा पाकिस्तान की रहने वाली है और उसके दो बच्चे हैं. उजमा, नासिर की मौसी की बेटी थी, जिसका निकाह नासिर से वर्ष 1996 में हुआ था. इसके बाद उसकी दो बेटियों महक और मनाहिल किदवई का जन्म हुआ था. बात तो यहां तक ठीक थी, लेकिन संजय यादव ने जब उजमा का वीजा मांगा और भारत आने का कारण पूछा तो सभी सहम गए.

प्यार के लिए अंजू ने पार की सरहद.
प्यार के लिए अंजू ने पार की सरहद.
प्यार के लिए सीमा ने पार की सरहद.
प्यार के लिए सीमा ने पार की सरहद.



15 साल तक अवैध रूप से लखनऊ में रही उजमा : तत्कालीन सब इंस्पेक्टर संजय यादव ने चिनहट थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसके मुताबिक उजमा 17 अगस्त 2004 को पाकिस्तान से अपनी दो बेटियों को लेकर पति से मिलने टूरिस्ट वीजा लेकर लखनऊ आई थी. उजमा को 65 दिन का ही वीजा मिला था जो 31 दिसम्बर 2004 को समाप्त हो गया था. बावजूद इसके उजमा, अपने दो बेटियों के साथ 15 साल तक लखनऊ में बिना वीजा के अवैध रूप से रहती रही. मौजूदा एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पाकिस्तानी महिला उजमा और उसके दो बच्चों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा कर उजमा को जेल भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें : अधिकारी कराते हैं खनन विभाग के बाबू से अवैध वसूली, ट्रांसपोर्टरों ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ : सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से चोरी चुपके प्रेमी सचिन मीणा के पास आई. राजस्थान के अलवर से अंजू टूरिस्ट वीजा पर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के खैबेरपख्तून चली गई. सीमा और अंजू ही जैसी उजमा भी थी जो अपने पति से मिलने दो बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत टूरिस्ट वीजा पर आई और फिर 15 वर्ष तक बिना वीजा के लखनऊ में रहती रही. आइए जानते हैं कौन थी उजमा और कैसी वह पकड़ी गई.

पाकिस्तानी उजमा ने भी प्यार के लिए पार की थी सरहद.
पाकिस्तानी उजमा ने भी प्यार के लिए पार की थी सरहद.


पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी : 14 दिसंबर 2019 को लोकल इंटीलेजेंस यूनिट (एलआईयू) ने चिनहट पुलिस को गोपनीय सूचना दी कि जुग्गौर इलाके में एक पाकिस्तानी महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही है. सूचना मिलते चिनहट थाने में तैनात दारोगा संजय यादव ने अपनी टीम बनाई और जुग्गौर के सलाल अब्दुल नासिर के घर पहुंचे. जानकारी की गई तो पता चला कि नासिर की पत्नी उजमा पाकिस्तान की रहने वाली है और उसके दो बच्चे हैं. उजमा, नासिर की मौसी की बेटी थी, जिसका निकाह नासिर से वर्ष 1996 में हुआ था. इसके बाद उसकी दो बेटियों महक और मनाहिल किदवई का जन्म हुआ था. बात तो यहां तक ठीक थी, लेकिन संजय यादव ने जब उजमा का वीजा मांगा और भारत आने का कारण पूछा तो सभी सहम गए.

प्यार के लिए अंजू ने पार की सरहद.
प्यार के लिए अंजू ने पार की सरहद.
प्यार के लिए सीमा ने पार की सरहद.
प्यार के लिए सीमा ने पार की सरहद.



15 साल तक अवैध रूप से लखनऊ में रही उजमा : तत्कालीन सब इंस्पेक्टर संजय यादव ने चिनहट थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसके मुताबिक उजमा 17 अगस्त 2004 को पाकिस्तान से अपनी दो बेटियों को लेकर पति से मिलने टूरिस्ट वीजा लेकर लखनऊ आई थी. उजमा को 65 दिन का ही वीजा मिला था जो 31 दिसम्बर 2004 को समाप्त हो गया था. बावजूद इसके उजमा, अपने दो बेटियों के साथ 15 साल तक लखनऊ में बिना वीजा के अवैध रूप से रहती रही. मौजूदा एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पाकिस्तानी महिला उजमा और उसके दो बच्चों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा कर उजमा को जेल भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें : अधिकारी कराते हैं खनन विभाग के बाबू से अवैध वसूली, ट्रांसपोर्टरों ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.