ETV Bharat / bharat

बजरंग को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार, अब कांस्य की आस

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज यानी शुक्रवार को 15वां दिन है. रेसलर बजरंग पूनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी अलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, पूनिया अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020  Bajrang Punia loses semi finals  बजरंग पूनिया सेमीफाइनल हारे  बजरंग पूनिया  Bajrang Punia
बजरंग पूनिया
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 3:33 PM IST

टोक्यो: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा. बजरंग ने इस मुकाबले की शुरूआत बेहतर तरीके से की और एक अंक हासिल किया, लेकिन हाजी ने तुरंत वापसी कर चार अंक बटोरे. बजरंग पहले पीरियड में 1-4 से पिछड़ गए.

वहीं दूसरे पीरियड में भी हाजी बजरंग पर पूरी तरह भारी पड़े और चार अंक हासिल किए. बजरंग ने हालांकि फिर दो अंक बटोरे और अंकों का फासला कम करने की कोशिश की. लेकिन हाजी ने फिर उन्हें चित्त कर एक अंक लिया.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने महिला हॉकी टीम और उनके कोच से फोन पर की बात

बजरंग ने इसके बाद दो अंक लिए और इस वक्त मुकाबला कठिन लगने लगा. हालांकि, हाजी ने फिर दो और अंक हासिल कर लिए. हाजी ने एक और अंक लेकर मुकाबला एकतरफा बनाकर जीत दर्ज की. दूसरे पीरियड में हाजी ने 8-4 की बढ़त बनाई. बजरंग भारत की टोक्यो ओलंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद में से एक थे, लेकिन उनसे स्वर्ण पदक लाने का सपना टूट गया. हालांकि उनके पास अभी भी कांस्य पदक लाने का अवसर है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद बढ़ी

इससे पहले, क्वार्टर फाइनल मैच में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हराया. टोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली. पहले पीरियड की समाप्ति के बाद एशियाई खेल चैम्पियन बजरंग 0-1 से पीछे थे लेकिन दूसरे क्वार्टर में 2 अंक लेकर वह 2-1 से आगे हो गए. अंतिम एक मिनट में बजरंग ने अपना दांव खेला और ईरानी पहलवान को चित्त कर दिया.

बजरंग आज सुबह एक मुश्किल जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. इस मुकाबले में बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था. अंतिम स्कोर 3-3 रहा, लेकिन चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजेता करार दिए गए थे.

टोक्यो: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा. बजरंग ने इस मुकाबले की शुरूआत बेहतर तरीके से की और एक अंक हासिल किया, लेकिन हाजी ने तुरंत वापसी कर चार अंक बटोरे. बजरंग पहले पीरियड में 1-4 से पिछड़ गए.

वहीं दूसरे पीरियड में भी हाजी बजरंग पर पूरी तरह भारी पड़े और चार अंक हासिल किए. बजरंग ने हालांकि फिर दो अंक बटोरे और अंकों का फासला कम करने की कोशिश की. लेकिन हाजी ने फिर उन्हें चित्त कर एक अंक लिया.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने महिला हॉकी टीम और उनके कोच से फोन पर की बात

बजरंग ने इसके बाद दो अंक लिए और इस वक्त मुकाबला कठिन लगने लगा. हालांकि, हाजी ने फिर दो और अंक हासिल कर लिए. हाजी ने एक और अंक लेकर मुकाबला एकतरफा बनाकर जीत दर्ज की. दूसरे पीरियड में हाजी ने 8-4 की बढ़त बनाई. बजरंग भारत की टोक्यो ओलंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद में से एक थे, लेकिन उनसे स्वर्ण पदक लाने का सपना टूट गया. हालांकि उनके पास अभी भी कांस्य पदक लाने का अवसर है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद बढ़ी

इससे पहले, क्वार्टर फाइनल मैच में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हराया. टोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली. पहले पीरियड की समाप्ति के बाद एशियाई खेल चैम्पियन बजरंग 0-1 से पीछे थे लेकिन दूसरे क्वार्टर में 2 अंक लेकर वह 2-1 से आगे हो गए. अंतिम एक मिनट में बजरंग ने अपना दांव खेला और ईरानी पहलवान को चित्त कर दिया.

बजरंग आज सुबह एक मुश्किल जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. इस मुकाबले में बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था. अंतिम स्कोर 3-3 रहा, लेकिन चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजेता करार दिए गए थे.

Last Updated : Aug 6, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.