बागपत: पंजाब के फरीदकोट में बीते गुरुवार को हुए डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार उर्फ राजू हत्याकांड के बाद अब बागपत पुलिस ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा (Gurmeet Ram Rahim security ) बढ़ा दी है. वहीं, आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों की तलाशी भी ली जा रही है. इसके अतिरिक्त भीड़ को भी आश्रम के आसपास एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है.
रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म व हत्या के मामले में सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बरनावा के आश्रम में 40 दिन के पैरोल पर ठहरा है. राजू हत्याकांड के बाद से बागपत पुलिस ने राम रहीम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है.
महिला सेवा दारन ने बताया है कि आश्रम के बाहर अक्सर चेकिंग होती रहती है. यहां पर आधार कार्ड और अन्य आईडी प्रूफ दिखाकर आश्रम में प्रवेश मिल जाता है. एंट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं. यहां कोई मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकता है.
मेन गेट पर तैनात सेवादार ने बताया कि सेवादार ही आते हैं हम उसे साध संगत बोल देते हैं. अंदर सुविधाओं के लिए सेवदारों की जरूरत होती है. शिफ्ट के हिसाब से जो चेंज होते रहते हैं वो आते रहते है उनकी स्क्रिनिंग की जाती है. उनके आधार कार्ड चेक किए जाते है, वे किस ब्लॉक से आते हैं वो पता किया जाता हैं. उनका मोबाइल जमा करते हैं और स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें अंदर भेजा जाता है, जो प्रशासन के लिए जरूरी है.
यह भी पढ़ें: यौन शोषण केस में बेल पर रिहा डेरा प्रमुख अनुयायियों के साथ मनाएगा दीवाली, अश्रम पर जुटने लगी भीड़