कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिया चौकी के पास करौली सरकार आश्रम स्थित है. आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों पर नोएडा के डॉ. सिद्धार्थ ने बिधनू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डॉक्टर सिद्धार्थ ने अपनी शिकायत में कहा कि वह नोएडा के रहने वाले हैं. 22 फरवरी को बाबा के आश्रम में अपने परिजनों के साथ आए हुए थे. वो 2600 रुपये की पर्ची कटवाकर बाबा के दरबार में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आश्रम में जब वे बाबा के सामने गए तो उन्होंने अपनी समस्या के बारे में बताया. इसके बाद चमत्कार दिखाने के लिए कहा. इसके बाद बाबा ने मंच से ही माइक के माध्यम से मंत्रों को बोलना शुरू किया. उन्होंने पूछा कि क्या कुछ असर हुआ तो उन्होंने इनकार कर दिया.
डॉक्टर सिद्धार्थ का आरोप है कि इसके बाद बाबा भड़क गए. उन्होंने अपने समर्थकों से उन्हें बाहर ले जाने को कहा. लेकिन, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बाबा के समर्थकों ने उन्हें कमरे में ले जाकर लोहे की राड से पीट दिया. इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, करीब 1 महीने बाद उन्होंने 19 मार्च को बाबा और उनके साथियों के खिलाफ बिधनू थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, इस पूरे मामले में एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. की शिकायत पर बाबा के बेबाक बोल: समर्थकों द्वारा डॉ. के साथ मारपीट को लेकर बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि मैं किसी डॉक्टर को नहीं जानता हूं. यहां आए हुए किसी भक्त को छुआ तक नहीं जाता. मैं तो केबिन के अंदर रहता हूं. भक्त केबिन के बाहर रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम लगभग 22 साल से दरबार लगा रहे हैं. कभी इस तरीके की घटना नहीं हुई है. बाबा ने तो यहां तक कह दिया कि आप मीडिया बंधुओं के माध्यम से हमें इस बात की जानकारी मिली है. हमें तो यह भी नहीं पता यह आदमी कौन है और क्या घटना है? इस दौरान उन्होंने कहा कि यह साफ-तौर पर सनातन धर्म को नीचे दिखाने के लिए साजिश की गई है. सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले सनातन को जगा रहे हैं. जिन्होंने यह एफआईआर लिखवाई है. उन्होंने दरबार को जगाया है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: बता दें कि इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें डॉ. सिद्धार्थ करौली बाबा से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरे घर में गृह कलेश रहता है. किसी ने बताया है कि मेरे ऊपर पित्र दोष है. मेरे मित्रों और भाई ने बताया है कि आप एक बार करौली बाबा के आश्रम जाएं, वहां कुछ चमत्कार होते हैं, तो आज मैं आपका चमत्कार देखने आया हूं. इस पर बाबा ने कहा कि यहां कोई चमत्कार नहीं होता है, वहीं, डॉ. सिद्धार्थ वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे कि मैं देखना चाहता हूं कि शरीर से आत्मा कैसे निकलती है. उसके बाद कैसा लगता है. फिर क्या था कि बाबा भड़क उठे. डॉ. ने कहा कि यहां सब लाइव चल रहा है और आज मैं आप का चमत्कार देखना चाहता हूं. इस पर बाबा ने कहा कि तुम मुझे चैलेंज कर रहे हो तो डॉ. ने कहा हां मैं आपको चैलेंज कर रहा हूं. फिर क्या था बाबा गुस्से में बोले कि उनसे पूछो जिनकी आत्मा निकली है. इसके बाद डॉक्टर वहां से चले जाते हैं.
इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना प्रकाश में आई है. इसका संज्ञान लिया जा रहा है और बाबा के आपराधिक इतिहास को निकलवाने के लिए अधीनस्थ अफसरों को निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि का पहला दिन : बड़ी काली माता के मंदिर में रही भीड़, भक्तों ने किया कीर्तन भजन