अयोध्या: धर्म नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिए बनाए जा रहे जन्मभूमि पथ और राम पथ का निर्माण कार्य बेहद धीमा चल रहा है. इससे तीर्थयात्रियों के साथ अयोध्यावासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सावन माह के कारण नाग पंचमी से विश्वप्रसिद्ध सावन झूला मेला भी शुरू हो चुका है. अयोध्या धाम में सड़क चौड़ीकरण योजना के चलते जगह-जगह पर गड्ढे खुदे हुए हैं और जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. ऐसे में यहां न केवल वाहन फंस रहे हैं बल्कि लोग चोटिल हो रहे हैं. मंगलवार को रामपथ के हाल बेहद खराब नजर आए.
आलम यह है कि मुख्य शहर के अलावा सरयू घाट से लेकर राम जन्मभूमि-हनुमानगढ़ी तक और इसके अलावा अयोध्या शहर की तरफ जाने वाले मार्ग पर हर ओर कीचड़ है. मंगलवार की सुबह से ही बरसात पूरे दिन होती रही. वहीं, सावन झूला मेला होने के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी अयोध्या में मौजूद है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सड़क के बीच में बीच में गड्ढों में पानी भरा है और वाहन चालक और श्रद्धालु यात्री इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
बताते चलें कि कार्यदाई संस्था के लापरवाह रवैये के कारण जिन स्थानों पर गड्ढे खोदे गए वहां पर उन गड्ढों की समुचित पटाई नहीं की गई है जिसके कारण बरसात होने पर जलभराव और जमीन धंसने की समस्या सामने आ रही है. इससे पहले भी कार्यदाई संस्था की लापरवाही के चलते एक कावड़िए और दो स्थानीय नागरिकों की इन गड्ढों में गिरकर मौत हो चुकी है.
वहीं, आधी अधूरी तैयारियों के बीच सावन झूला मेला 2023 शुरू हो गया है. रामपथ निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भी खासा रोष है.सड़क खराब होने और कीचड़ होने के कारण अयोध्या के व्यापारियों की जीविका का एकमात्र साधन मेला भी चौपट हो रहा है. स्थानीय व्यापारी नेताओं ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जताई है.