ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर के 14 दरवाजे होंगे सोने के, इस महीने बनकर हो जाएंगे तैयार - राम मंदिर सोने के दरवाजे

Ayodhya Ram Temple : राम मंदिर के दरवाजे महाराष्ट्र के चंद्रपुर और शिरपुर से आई सागौन की लकड़ियों से बनाए गए हैं. इन पर आकर्षक नक्काशी भी की गई है. अब सोने की परत चढ़ाने का काम शुरू हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 6:20 AM IST

अयोध्या: भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गर्भगृह तैयार हो चुका है. अब मुख्य गर्भगृह सहित प्रवेश के द्वारा और अन्य स्थानों पर दरवाजे लगाने का काम तेजी से चल रहा है. भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे. दरवाजों पर सोने का आवरण चढ़ाने से पहले उनके ऊपर तांबे की कोटिंग की जाएगी. मंदिर परिसर में कुल 14 ऐसे दरवाजे होंगे जिन्हें स्वर्ण जड़ित आवरण से सुशोभित किया जाएगा. इसके लिए इन दरवाजों के ऊपर तांबे की चद्दर लगाने का काम शुरू हो गया है. अगले 10 दिन में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दिल्ली की कंपनी लगाएगी दरवाजों पर सोने का आवरणः महाराष्ट्र के चंद्रपुर और शिरपुर से आई सागौन की लकड़ियों से सभी सुंदर दरवाजे बनाए गए हैं. इन दरवाजों पर सुंदर नक्काशी की गई है. अब इन दरवाजों पर सोने का आवरण चढ़ाए जाने की योजना है. इसके लिए दिल्ली की एक प्रमुख आभूषण कंपनी को जिम्मा दिया गया है.

31 दिसंबर तक हो जाएगा दरवाजों का कामः राम मंदिर के 14 दरवाजों पर सोने का आवरण लगाने का कार्य दिल्ली की कंपनी करेगी. कुल 14 दरवाजों पर तांबे के आवरण चढ़ाए जा रहे हैं. जिसके बाद उनके ऊपर सोने की चादर चढ़ाई जाएगी, जिससे सभी दरवाजे सुंदर दिखाई दें. उम्मीद की जा रही है कि 31 दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए. इन दरवाजों को लगाए जाने के साथ ही ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. फर्श बनाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः ताजमहल की खूबसूरती को भी मात देगी अयोध्या में बनने वाली देश की सबसे बड़ी मस्जिद, काबा के इमाम रखेंगे नींव

अयोध्या: भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गर्भगृह तैयार हो चुका है. अब मुख्य गर्भगृह सहित प्रवेश के द्वारा और अन्य स्थानों पर दरवाजे लगाने का काम तेजी से चल रहा है. भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे. दरवाजों पर सोने का आवरण चढ़ाने से पहले उनके ऊपर तांबे की कोटिंग की जाएगी. मंदिर परिसर में कुल 14 ऐसे दरवाजे होंगे जिन्हें स्वर्ण जड़ित आवरण से सुशोभित किया जाएगा. इसके लिए इन दरवाजों के ऊपर तांबे की चद्दर लगाने का काम शुरू हो गया है. अगले 10 दिन में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

दिल्ली की कंपनी लगाएगी दरवाजों पर सोने का आवरणः महाराष्ट्र के चंद्रपुर और शिरपुर से आई सागौन की लकड़ियों से सभी सुंदर दरवाजे बनाए गए हैं. इन दरवाजों पर सुंदर नक्काशी की गई है. अब इन दरवाजों पर सोने का आवरण चढ़ाए जाने की योजना है. इसके लिए दिल्ली की एक प्रमुख आभूषण कंपनी को जिम्मा दिया गया है.

31 दिसंबर तक हो जाएगा दरवाजों का कामः राम मंदिर के 14 दरवाजों पर सोने का आवरण लगाने का कार्य दिल्ली की कंपनी करेगी. कुल 14 दरवाजों पर तांबे के आवरण चढ़ाए जा रहे हैं. जिसके बाद उनके ऊपर सोने की चादर चढ़ाई जाएगी, जिससे सभी दरवाजे सुंदर दिखाई दें. उम्मीद की जा रही है कि 31 दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए. इन दरवाजों को लगाए जाने के साथ ही ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. फर्श बनाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः ताजमहल की खूबसूरती को भी मात देगी अयोध्या में बनने वाली देश की सबसे बड़ी मस्जिद, काबा के इमाम रखेंगे नींव

Last Updated : Dec 16, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.