ETV Bharat / bharat

प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का चयन: पांच साल के बच्चे की कोमलता, विष्णु अवतार व राजा के पुत्र के होंगे दर्शन

अयोध्या के राम मंदिर (ayodhya ram mandir) में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली रामलला की मूर्ति का चयन हो गया है. चलि जानते हैं इस प्रतिमा की विशेषताएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 6:34 AM IST

अयोध्याः 22 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली भगवान राम की प्रतिमा पर अंतिम निर्णय हो गया है.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक 5 वर्ष के बालक की खड़ी प्रतिमा का चयन किया गया है.

बता दें कि राजस्थान और बेंगलुरु के मूर्तिकारों ने कुल तीन प्रतिमाएं बनाईं है जिनमें मैसूर के अरुण योगीराज और बेंगलुरु के केएल भट्ट ने श्याम वर्ण की प्रतिमा बनाई है.अरुण योगीराज की प्रतिमा की लंबाई 51 इंच है और पूरी संभावना इसी बात की है कि उन्हीं की प्रतिमा का चयन किया जाएगा.

एक राजा के पुत्र और विष्णु अवतार की झलक मिलेगी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि भगवान राम के मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा पर अंतिम निर्णय हो चुका है. चंपत राय ने बताया कि जिस मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठित करना है उसकी रचना पूरी हो गई है. मंदिर के जिस भाग में मूर्ति को स्थापित करना है वह भाग बनकर तैयार हो गया है.

प्रतिमा का चयन कर लिया गया है. यह खड़ी प्रतिमा पांच वर्ष के बालक की है. 5 वर्ष के बालक की सुकोमलता इसमें होगी. प्रतिमा में एक राजा के पुत्र और विष्णु अवतार की झलक मिलेगी. भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रतिमा में इसकी झलक मिलेगी. ऐसी ही प्रतिमा का चयन किया गया है.

अयोध्याः 22 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली भगवान राम की प्रतिमा पर अंतिम निर्णय हो गया है.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक 5 वर्ष के बालक की खड़ी प्रतिमा का चयन किया गया है.

बता दें कि राजस्थान और बेंगलुरु के मूर्तिकारों ने कुल तीन प्रतिमाएं बनाईं है जिनमें मैसूर के अरुण योगीराज और बेंगलुरु के केएल भट्ट ने श्याम वर्ण की प्रतिमा बनाई है.अरुण योगीराज की प्रतिमा की लंबाई 51 इंच है और पूरी संभावना इसी बात की है कि उन्हीं की प्रतिमा का चयन किया जाएगा.

एक राजा के पुत्र और विष्णु अवतार की झलक मिलेगी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि भगवान राम के मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा पर अंतिम निर्णय हो चुका है. चंपत राय ने बताया कि जिस मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठित करना है उसकी रचना पूरी हो गई है. मंदिर के जिस भाग में मूर्ति को स्थापित करना है वह भाग बनकर तैयार हो गया है.

प्रतिमा का चयन कर लिया गया है. यह खड़ी प्रतिमा पांच वर्ष के बालक की है. 5 वर्ष के बालक की सुकोमलता इसमें होगी. प्रतिमा में एक राजा के पुत्र और विष्णु अवतार की झलक मिलेगी. भारतीय संस्कृति के अनुसार प्रतिमा में इसकी झलक मिलेगी. ऐसी ही प्रतिमा का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव का राम मंदिर पर बड़ा बयान, प्रभु राम का विरोध करने वाली राजनीतिक पार्टियों का होगा मोक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.