नई दिल्ली : एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर 8.5% की बढ़ोतरी हुई. इससे पहले जनवरी में एवियन टर्बाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल की कीमत में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
मंगलवार को जेट ईंधन की कीमत पूरे देश में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण एवियन टर्बाइन फ्यूल (ATF) में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 88 वें दिन रिकॉर्ड स्तर पर बनी रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमत 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, अब यह 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.
बता दें कि जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल एटीएफ की कीमत एक महीने में तीसरी बार बढ़ाई गई है. 1 जनवरी को एवियन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई थी यानी 2.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था. फिर 16 जनवरी को 3,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.25 प्रतिशत एवियन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के कीमत में इजाफा हुआ. तब यह 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं थी.
-
National Oil Marketing companies have reduced commercial 19-kg LPG cylinder cost by Rs 91.50 effective from today, 1st February. 19 kg commercial cylinder will cost Rs 1907 in Delhi from today: Sources
— ANI (@ANI) February 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">National Oil Marketing companies have reduced commercial 19-kg LPG cylinder cost by Rs 91.50 effective from today, 1st February. 19 kg commercial cylinder will cost Rs 1907 in Delhi from today: Sources
— ANI (@ANI) February 1, 2022National Oil Marketing companies have reduced commercial 19-kg LPG cylinder cost by Rs 91.50 effective from today, 1st February. 19 kg commercial cylinder will cost Rs 1907 in Delhi from today: Sources
— ANI (@ANI) February 1, 2022
राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने आज यानी 1 फरवरी से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी.
पढ़ें : निर्मला सीतारमण का डिजिटल बजट, जानिए कैसे तय हुआ बीफ्रकेस से टैबलेट का सफर