ETV Bharat / bharat

ashwani kumar resignation : 'कांग्रेस की अंतर्कलह के आरोप गलत नहीं, पंजाब में AAP को बढ़त'

पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा (Congress leader Ashwani Kumar resigns ) दे दिया. कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अश्विनी कुमार ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास बढ़त दिख रही है. उन्होंने कांग्रेस की अंतर्कलह (Congress party rift) के सवाल पर कहा कि अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस में मतभेद की बात कहती है, तो आरोप सत्य नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के साथ 46 साल पुराना सफर समाप्त करने पर अश्विनी कुमार ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे कंधे अब कांग्रेस पार्टी का बोझ संभाल सकते हैं. ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह ने अश्विनी कुमार से विशेष बात की.

ashwani kumar
अश्विनी कुमार
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 5:03 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने इस्तीफा (Congress leader Ashwani Kumar resigns) देने के बाद कहा, उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस को उनकी कोई जरूरत है. अश्विनी कुमार ने ईटीवी भारत से कहा, कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला काफी पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई जिसके बाद ऐसा लगा कि मेरे कंधे अब कांग्रेस पार्टी का बोझ नहीं झेल सकते. उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान और अस्मिता को सामने रखते हुए भरे दिल से कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला लिया. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अश्विनी कुमार में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था.

मंगलवार को कांग्रेस से अश्विनी कुमार ने इस्तीफा (ashwani kumar resignation) देने के बाद कहा कि उन्होंने खुशी से कांग्रेस नहीं छोड़ी है. कांग्रेस की अंदरुनी समस्याओं को लेकर अश्विनी कुमार ने कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष पर कटाक्ष नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, उन्हें ऐसा लगा कि कांग्रेस पार्टी के साथ 46 साल पुराने सफर को विराम दिया जाए और नई यात्रा शुरू की जाए.

कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 और देश की राजनीति के संदर्भ में एक सवाल पर अश्विनी कुमार ने कहा, बुनियादी मुद्दों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी असमर्थ है. केवल ऊंची आवाज में बात करने या व्यक्ति विशेष पर लांछन लगाने से यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती. उन्होंने कहा कि लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस को जिस तरीके का नेतृत्व चाहिए. ऐसे में उन्होंने अपना समय बर्बाद न करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

ईटीवी भारत से अश्विनी कुमार की विशेष बातचीत

आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में बढ़त
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Former Union Law Minister Ashwani Kumar resigns) भविष्य में क्या करेंगे ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज और देश के प्रति उनकी भूमिका और कर्तव्य क्या होंगे, इसकी जानकारी वक्त आने पर मिलेगी. कांग्रेस की अंतर्कलह (Congress party rift) को लेकर अश्विनी कुमार ने कहा, आम आदमी पार्टी अगर कहती है कि कांग्रेस अपने मुद्दों को नहीं संभाल पा रही है तो उनका आरोप सत्य नजर आ रहा है, इसलिए पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में बढ़त है.

बड़े नेता कांग्रेस में उभर रहे हैं
अश्विनी कुमार ने पंजाब चुनाव 2022 से खुद को अलग करने के सवाल पर कहा, मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस को उनकी जरूरत है. अश्विनी कुमार ने कहा, कांग्रेस पार्टी के 52 सांसद हैं वो चलाएंगे. बड़े नेता कांग्रेस में उभर रहे हैं, वे मार्गदर्शन करेंगे. किसी के लिए कोई काफिला रूकता नहीं है, न उनका रूकेगा न हमारा रूकेगा. हमने अपना रास्ता चुन लिया है. सूरज अकेला ही अपने रास्ते पर चलता है.

कांग्रेस ने कहा- अश्विनी कुमार में समर्पण का अभाव
कांग्रेस के जी 23 नेताओं से जुड़े पंजाब से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के आरोप पर अश्विनी कुमार ने कहा कि जी 23 के कांग्रेस नेता अपनी बात खुद कर सकते हैं, वे इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. अश्विनी कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा कि उनके भीतर पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने छोड़ा 'हाथ का साथ'

नेतृत्व के प्रति समर्पित नहीं
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, 'कोई पार्टी छोड़ता है तो बुरा लगता है. हम एक वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनमें विचाराधारा की प्रतिबद्धता की कमी होती है, वो छोड़कर चले जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'उनमें (अश्विनी कुमार) कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था. वह वैचारिक रूप से कांग्रेस की नीयत, नीति और नेतृत्व के प्रति समर्पित नहीं थे.'

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने इस्तीफा (Congress leader Ashwani Kumar resigns) देने के बाद कहा, उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस को उनकी कोई जरूरत है. अश्विनी कुमार ने ईटीवी भारत से कहा, कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला काफी पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई जिसके बाद ऐसा लगा कि मेरे कंधे अब कांग्रेस पार्टी का बोझ नहीं झेल सकते. उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान और अस्मिता को सामने रखते हुए भरे दिल से कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला लिया. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अश्विनी कुमार में कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था.

मंगलवार को कांग्रेस से अश्विनी कुमार ने इस्तीफा (ashwani kumar resignation) देने के बाद कहा कि उन्होंने खुशी से कांग्रेस नहीं छोड़ी है. कांग्रेस की अंदरुनी समस्याओं को लेकर अश्विनी कुमार ने कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष पर कटाक्ष नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, उन्हें ऐसा लगा कि कांग्रेस पार्टी के साथ 46 साल पुराने सफर को विराम दिया जाए और नई यात्रा शुरू की जाए.

कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 और देश की राजनीति के संदर्भ में एक सवाल पर अश्विनी कुमार ने कहा, बुनियादी मुद्दों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी असमर्थ है. केवल ऊंची आवाज में बात करने या व्यक्ति विशेष पर लांछन लगाने से यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती. उन्होंने कहा कि लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस को जिस तरीके का नेतृत्व चाहिए. ऐसे में उन्होंने अपना समय बर्बाद न करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

ईटीवी भारत से अश्विनी कुमार की विशेष बातचीत

आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में बढ़त
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Former Union Law Minister Ashwani Kumar resigns) भविष्य में क्या करेंगे ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज और देश के प्रति उनकी भूमिका और कर्तव्य क्या होंगे, इसकी जानकारी वक्त आने पर मिलेगी. कांग्रेस की अंतर्कलह (Congress party rift) को लेकर अश्विनी कुमार ने कहा, आम आदमी पार्टी अगर कहती है कि कांग्रेस अपने मुद्दों को नहीं संभाल पा रही है तो उनका आरोप सत्य नजर आ रहा है, इसलिए पंजाब में आम आदमी पार्टी के पास पंजाब में बढ़त है.

बड़े नेता कांग्रेस में उभर रहे हैं
अश्विनी कुमार ने पंजाब चुनाव 2022 से खुद को अलग करने के सवाल पर कहा, मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस को उनकी जरूरत है. अश्विनी कुमार ने कहा, कांग्रेस पार्टी के 52 सांसद हैं वो चलाएंगे. बड़े नेता कांग्रेस में उभर रहे हैं, वे मार्गदर्शन करेंगे. किसी के लिए कोई काफिला रूकता नहीं है, न उनका रूकेगा न हमारा रूकेगा. हमने अपना रास्ता चुन लिया है. सूरज अकेला ही अपने रास्ते पर चलता है.

कांग्रेस ने कहा- अश्विनी कुमार में समर्पण का अभाव
कांग्रेस के जी 23 नेताओं से जुड़े पंजाब से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के आरोप पर अश्विनी कुमार ने कहा कि जी 23 के कांग्रेस नेता अपनी बात खुद कर सकते हैं, वे इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. अश्विनी कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा कि उनके भीतर पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने छोड़ा 'हाथ का साथ'

नेतृत्व के प्रति समर्पित नहीं
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, 'कोई पार्टी छोड़ता है तो बुरा लगता है. हम एक वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनमें विचाराधारा की प्रतिबद्धता की कमी होती है, वो छोड़कर चले जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'उनमें (अश्विनी कुमार) कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पण का अभाव था. वह वैचारिक रूप से कांग्रेस की नीयत, नीति और नेतृत्व के प्रति समर्पित नहीं थे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.