ETV Bharat / bharat

Terrorist Attack on Army Vehicle: पुंछ-जम्मू एनएच पर सेना के वाहन पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से लगी आग, पांच जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने वाहन पर गोलीबारी की और ग्रेनेड से हमला किया, जिसके चलते वाहन में आग लग गई. इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. आतंकियों की तलाश की जा रही है.

army vehicle fire
सेना के वाहन में आग
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 9:55 PM IST

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर गुरुवार को अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित हमले के चलते वाहन में भीषण आग लग गई. भारतीय सेना ने बताया कि इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवानोंं ने इस हमले में अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

  • An Army vehicle moving between Bhimber Gali and Poonch in the Rajouri sector in J&K was fired on by unidentified terrorists today. The vehicle caught fire, due to likely use of grenades by terrorists. Five personnel of the Rashtriya Rifles Unit deployed for Counter Terrorist… pic.twitter.com/a3ytvsAZbu

    — ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकी हमले की सूचना फौरन ही उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेना के अन्य जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन में लगी आग को बुछाया. यह आतंकी हमला पुंछ के भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुआ. खबर मिलते ही सेना के आला अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है.

इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुंछ से 90 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए हैं. पुंछ में भारतीय सेना के ट्रक पर आतंकवादियों ने जहां फायरिंग की, उस इलाके में ड्रोन से निगरानी और तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादियों द्वारा सेना के एक ट्रक पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है.

  • #WATCH | Drone surveillance and search operation underway in the area where terrorists fired on an Indian Army truck in J&K's Poonch

    5 Army soldiers lost their lives, one injured hospitalised

    (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4VWNblD4oz

    — ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गए और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई. सेना ने बयान में कहा कि अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की.

बयान में कहा गया कि आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई. बयान में कहा गया कि इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों की इस घटना में मौत हो गई. सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया। सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है. पहले के बयान में सेना ने कहा था कि सेना के एक वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई.

  • #WATCH | Security forces secure the area where an Army truck was attacked by terrorists in Poonch dist, J&K. 5 personnel of Rashtriya Rifles deployed in this area lost their lives

    Army says terrorists may have thrown grenades at the truck which led to the vehicle catching fire. pic.twitter.com/Z5JD7gFhZm

    — ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: चीन को उसी की भाषा में जवाब देगी भारतीय सेना, तेजपुर यूनिवर्सिटी में दिया जाएगा 'चीनी भाषा' का प्रशिक्षण

सेना का कहना है कि आतंकवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे, जिससे वाहन में आग लग गई. जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लगने की घटना हुई. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को तैनात किया गया था.

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर गुरुवार को अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित हमले के चलते वाहन में भीषण आग लग गई. भारतीय सेना ने बताया कि इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवानोंं ने इस हमले में अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

  • An Army vehicle moving between Bhimber Gali and Poonch in the Rajouri sector in J&K was fired on by unidentified terrorists today. The vehicle caught fire, due to likely use of grenades by terrorists. Five personnel of the Rashtriya Rifles Unit deployed for Counter Terrorist… pic.twitter.com/a3ytvsAZbu

    — ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकी हमले की सूचना फौरन ही उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेना के अन्य जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया और वाहन में लगी आग को बुछाया. यह आतंकी हमला पुंछ के भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुआ. खबर मिलते ही सेना के आला अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है.

इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुंछ से 90 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए हैं. पुंछ में भारतीय सेना के ट्रक पर आतंकवादियों ने जहां फायरिंग की, उस इलाके में ड्रोन से निगरानी और तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादियों द्वारा सेना के एक ट्रक पर हमला किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है.

  • #WATCH | Drone surveillance and search operation underway in the area where terrorists fired on an Indian Army truck in J&K's Poonch

    5 Army soldiers lost their lives, one injured hospitalised

    (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4VWNblD4oz

    — ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गए और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई. सेना ने बयान में कहा कि अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की.

बयान में कहा गया कि आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई. बयान में कहा गया कि इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों की इस घटना में मौत हो गई. सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया। सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है. पहले के बयान में सेना ने कहा था कि सेना के एक वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई.

  • #WATCH | Security forces secure the area where an Army truck was attacked by terrorists in Poonch dist, J&K. 5 personnel of Rashtriya Rifles deployed in this area lost their lives

    Army says terrorists may have thrown grenades at the truck which led to the vehicle catching fire. pic.twitter.com/Z5JD7gFhZm

    — ANI (@ANI) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: चीन को उसी की भाषा में जवाब देगी भारतीय सेना, तेजपुर यूनिवर्सिटी में दिया जाएगा 'चीनी भाषा' का प्रशिक्षण

सेना का कहना है कि आतंकवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके होंगे, जिससे वाहन में आग लग गई. जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लगने की घटना हुई. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को तैनात किया गया था.

Last Updated : Apr 20, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.