ETV Bharat / bharat

काशी में अनिल अंबानी ने पत्नी टीना अंबानी और मां कोकिला बेन संग क्रूज से निहारी गंगा की लहरें, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ काशी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर मां गंगा की आरती में भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 9:33 AM IST

काशी दर्शन को पहुंचा अंबानी परिवार.

वाराणसीः उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. अनिल अंबानी ने अपनी मां के साथ वाराणसी में दर्शन पूजन करने के साथ ही कल रात गंगा आरती का भी आनंद लिया. इस दौरान वह क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों का आनंद लेते रहे.

Etv bharat
कोकिलाबेन को क्रूज के सदस्यों ने किया सम्मानित.
उद्योगपति अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे हुए हैं. यहां दो दिन से वह बड़े मंदिरों में दर्शन पूजन करने के साथ ही गंगा आरती देखने के लिए भी पहुंचे थे. लगभग 2 घंटे तक वाराणसी में क्रूज पर सवार होकर उन्होंने गंगा आरती देखी और अपने परिवार के साथ समय बिताया. अनिल अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी टीना अंबानी, बहन नीना कोठारी और कुछ अन्य लोग मौजूद थे.
Etv bharat
ताम्रपत्र भी किया गया भेंट.

अनिल अंबानी की मां ने काशी यात्रा के दौरान अपना मन वाराणसी में न भरने की बात भी कहीं और उन्होंने जल्द ही दोबारा परिवार के साथ गंगा दर्शन करने के लिए आने के लिए भी कहा है. क्रूज कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग 2 घंटे तक पूरे परिवार ने एक साथ समय बिताया और क्रूज पर खूब फोटो खिंचवाई. इसके अलावा संकट मोचन मंदिर में भी पूरा परिवार दर्शन करने पहुंचा था. इसके अतिरिक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में भी परिवार के लोगों ने दर्शन पूजन किया और गंगा आरती देखने के लिए क्रूज पर सवार होकर पूरा परिवार गंगा की गोद में काफी देर तक रहा.

अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ क्रूस के लॉन्च एरिया में सोफे पर बैठे दिखाई दिए जबकि मां कई बार क्रूज के किनारे जाकर गंगा घाटों की सुंदरता को निहारती रही. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा परिवार के लोगों ने विशाल लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों को दिया मंत्र, बोले- तीन राज्यों की जीत का उत्साह कायम रखें, आगे भी मिलेगी बड़ी सफलता

ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

काशी दर्शन को पहुंचा अंबानी परिवार.

वाराणसीः उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. अनिल अंबानी ने अपनी मां के साथ वाराणसी में दर्शन पूजन करने के साथ ही कल रात गंगा आरती का भी आनंद लिया. इस दौरान वह क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों का आनंद लेते रहे.

Etv bharat
कोकिलाबेन को क्रूज के सदस्यों ने किया सम्मानित.
उद्योगपति अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे हुए हैं. यहां दो दिन से वह बड़े मंदिरों में दर्शन पूजन करने के साथ ही गंगा आरती देखने के लिए भी पहुंचे थे. लगभग 2 घंटे तक वाराणसी में क्रूज पर सवार होकर उन्होंने गंगा आरती देखी और अपने परिवार के साथ समय बिताया. अनिल अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी टीना अंबानी, बहन नीना कोठारी और कुछ अन्य लोग मौजूद थे.
Etv bharat
ताम्रपत्र भी किया गया भेंट.

अनिल अंबानी की मां ने काशी यात्रा के दौरान अपना मन वाराणसी में न भरने की बात भी कहीं और उन्होंने जल्द ही दोबारा परिवार के साथ गंगा दर्शन करने के लिए आने के लिए भी कहा है. क्रूज कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग 2 घंटे तक पूरे परिवार ने एक साथ समय बिताया और क्रूज पर खूब फोटो खिंचवाई. इसके अलावा संकट मोचन मंदिर में भी पूरा परिवार दर्शन करने पहुंचा था. इसके अतिरिक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में भी परिवार के लोगों ने दर्शन पूजन किया और गंगा आरती देखने के लिए क्रूज पर सवार होकर पूरा परिवार गंगा की गोद में काफी देर तक रहा.

अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ क्रूस के लॉन्च एरिया में सोफे पर बैठे दिखाई दिए जबकि मां कई बार क्रूज के किनारे जाकर गंगा घाटों की सुंदरता को निहारती रही. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा परिवार के लोगों ने विशाल लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों को दिया मंत्र, बोले- तीन राज्यों की जीत का उत्साह कायम रखें, आगे भी मिलेगी बड़ी सफलता

ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.