वाराणसीः उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. अनिल अंबानी ने अपनी मां के साथ वाराणसी में दर्शन पूजन करने के साथ ही कल रात गंगा आरती का भी आनंद लिया. इस दौरान वह क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों का आनंद लेते रहे.
अनिल अंबानी की मां ने काशी यात्रा के दौरान अपना मन वाराणसी में न भरने की बात भी कहीं और उन्होंने जल्द ही दोबारा परिवार के साथ गंगा दर्शन करने के लिए आने के लिए भी कहा है. क्रूज कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग 2 घंटे तक पूरे परिवार ने एक साथ समय बिताया और क्रूज पर खूब फोटो खिंचवाई. इसके अलावा संकट मोचन मंदिर में भी पूरा परिवार दर्शन करने पहुंचा था. इसके अतिरिक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में भी परिवार के लोगों ने दर्शन पूजन किया और गंगा आरती देखने के लिए क्रूज पर सवार होकर पूरा परिवार गंगा की गोद में काफी देर तक रहा.
अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन और पत्नी टीना अंबानी के साथ क्रूस के लॉन्च एरिया में सोफे पर बैठे दिखाई दिए जबकि मां कई बार क्रूज के किनारे जाकर गंगा घाटों की सुंदरता को निहारती रही. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा परिवार के लोगों ने विशाल लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया.
ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा