ETV Bharat / bharat

पति की अय्याशी से तंग आकर पत्नी ने दो बच्चों के साथ खुद को लगाई आग, तीनों की मौत - UP News

Suicide in Amroha : यूपी के अमरोहा में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. मां ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 8:30 PM IST

घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडा मुकारी में पति से हुए झगड़े के चलते पत्नी ने दो बच्चों के संग खुद को आग लगा ली. घर से धुआं उठता देख पड़ोस के लोगों में खलबली मच गई. पड़ोसी आग पर काबू करने के लिए दौड़े. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे. अस्पताल ले जाते समय तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

दिल दहला देने वाला यह हादसा गांव मुंडा मुकारी में सामने आया है. यहां पर महिला ने अपने दो बच्चों को आग लगाने के बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के बारे में पता चलते ही पड़ोस में रहने वाले शराफत ने घर में घुसकर आग में झुलसी मंजू और उसके दोनों बच्चे तनवी और पार्थ को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. लेकिन, तीनों की रास्ते में ही मौत हो गई.

घटना के समय घर पर कोई नहीं थाः पड़ोसियों ने बताया कि महिला मंजू के पति नितिन प्राइवेट नौकरी करता है. वह काम पर गया हुआ था, तब हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक महिला का पति आए दिन झगड़ा करता था. उसके साथ मारपीट भी करता था. पति ने कुछ दिन पहले खेत बेचकर उसका पैसा अय्याशी में उड़ा दिया था. इतना ही नहीं पति ने लोन लेकर भी सारा पैसा खत्म कर दिया था.

आत्महत्या करने का अभी स्पष्ट कारण नहीं पता चलाः माना जा रहा है कि पति की हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने बच्चों के साथ खुदकुशी करने के बारे में सोचा और खुद के साथ दोनों बच्चों को आग लगा ली. इसमें जलने ते तीनों की मौत हो गई. आग में जलकर मरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में पत्नी की हत्या करके पति पहुंचा थाने, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो, शव घर पर पड़ा है

घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडा मुकारी में पति से हुए झगड़े के चलते पत्नी ने दो बच्चों के संग खुद को आग लगा ली. घर से धुआं उठता देख पड़ोस के लोगों में खलबली मच गई. पड़ोसी आग पर काबू करने के लिए दौड़े. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे. अस्पताल ले जाते समय तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

दिल दहला देने वाला यह हादसा गांव मुंडा मुकारी में सामने आया है. यहां पर महिला ने अपने दो बच्चों को आग लगाने के बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के बारे में पता चलते ही पड़ोस में रहने वाले शराफत ने घर में घुसकर आग में झुलसी मंजू और उसके दोनों बच्चे तनवी और पार्थ को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. लेकिन, तीनों की रास्ते में ही मौत हो गई.

घटना के समय घर पर कोई नहीं थाः पड़ोसियों ने बताया कि महिला मंजू के पति नितिन प्राइवेट नौकरी करता है. वह काम पर गया हुआ था, तब हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक महिला का पति आए दिन झगड़ा करता था. उसके साथ मारपीट भी करता था. पति ने कुछ दिन पहले खेत बेचकर उसका पैसा अय्याशी में उड़ा दिया था. इतना ही नहीं पति ने लोन लेकर भी सारा पैसा खत्म कर दिया था.

आत्महत्या करने का अभी स्पष्ट कारण नहीं पता चलाः माना जा रहा है कि पति की हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने बच्चों के साथ खुदकुशी करने के बारे में सोचा और खुद के साथ दोनों बच्चों को आग लगा ली. इसमें जलने ते तीनों की मौत हो गई. आग में जलकर मरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में पत्नी की हत्या करके पति पहुंचा थाने, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो, शव घर पर पड़ा है

Last Updated : Oct 20, 2023, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.