ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Case: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों को अमेरिका में घेरने की धमकी, पूर्व पत्नी ने किया खुलासा - खालिस्तानी समर्थक

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर अमेरिका में रह रहे उनके परिवार तक भी पहुंच रहा है. सीएम मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया है कि खालिस्तानी समर्थक उनके बच्चों को अमेरिका में घेरने की योजना बना रहे हैं.

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann and his children
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके बच्चे
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 7:36 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने फेसबुक के जरिए कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने उनके बच्चों को गुरुद्वारे में घेरने की धमकी दी है. बता दें कि सीएम भगवंत मान के दोनों बच्चे सीरत कौर मान और दिलशान मान अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं. जानकारी के अनुसार भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों को अमेरिका में घेरकर परेशान करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी जानकारी सामने आई है कि खालिस्तान समर्थकों ने एक और शर्मनाक हरकत की है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को फोन पर न सिर्फ धमकी दी बल्कि उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार और गाली-गलौज भी की है. इस बात की जानकारी भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. पटियाला के एक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट से सीरत कौर के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों की धमकी और गाली-गलौज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में आह्वान किया गया है. इस आह्वान में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भगवंत मान के दोनों बच्चों को घेरने को कहा गया है. बता दें कि भगवंत मान का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान है. आपको बता दें कि अमेरिका समेत विभिन्न यूरोपीय देशों में रह रहे खालिस्तानी समर्थकों ने राज्य में पंजाब सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का काफी विरोध किया है.

पढ़ें: Amritpal Singh Case: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब सरकार के साथ है केंद्र सरकार

कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे का अपमान किया और भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश भी की है. इसके बाद भारत सरकार हरकत में आई और सख्त रुख अपनाया, जिसके बाद यूरोप की स्थानीय पुलिस ने भी खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया है. अब खुद को महान खालसा का वारिस बताने वाले लोग सीएम के बच्चों को धमकाने की हद तक आ गए हैं और उनकी इस हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है.

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने फेसबुक के जरिए कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने उनके बच्चों को गुरुद्वारे में घेरने की धमकी दी है. बता दें कि सीएम भगवंत मान के दोनों बच्चे सीरत कौर मान और दिलशान मान अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं. जानकारी के अनुसार भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों को अमेरिका में घेरकर परेशान करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी जानकारी सामने आई है कि खालिस्तान समर्थकों ने एक और शर्मनाक हरकत की है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को फोन पर न सिर्फ धमकी दी बल्कि उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार और गाली-गलौज भी की है. इस बात की जानकारी भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. पटियाला के एक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट से सीरत कौर के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों की धमकी और गाली-गलौज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में आह्वान किया गया है. इस आह्वान में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भगवंत मान के दोनों बच्चों को घेरने को कहा गया है. बता दें कि भगवंत मान का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान है. आपको बता दें कि अमेरिका समेत विभिन्न यूरोपीय देशों में रह रहे खालिस्तानी समर्थकों ने राज्य में पंजाब सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का काफी विरोध किया है.

पढ़ें: Amritpal Singh Case: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब सरकार के साथ है केंद्र सरकार

कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे का अपमान किया और भारतीय दूतावास पर हमले की कोशिश भी की है. इसके बाद भारत सरकार हरकत में आई और सख्त रुख अपनाया, जिसके बाद यूरोप की स्थानीय पुलिस ने भी खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया है. अब खुद को महान खालसा का वारिस बताने वाले लोग सीएम के बच्चों को धमकाने की हद तक आ गए हैं और उनकी इस हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है.

Last Updated : Mar 30, 2023, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.