श्रीनगर : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उन्होंने भारत में धर्मों के ऐतिहासिक संदर्भ पर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस देश में हर कोई 'हिंदू के रूप में पैदा' हुआ है.
एक दिन पहले आजाद ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सभा को संबोधित किया और कहा, "हमारे पास कश्मीर का उदाहरण है, जहां 600 साल पहले कश्मीर में कोई मुस्लिम नहीं था. लोगों के इस्लाम में परिवर्तित होने से पहले की आबादी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों की थी. बाद में कश्मीरी पंडितों को इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया था." उन्होंने कहा, "इस्लाम दुनिया में लगभग 1500 साल पहले आया, जबकि हिंदू धर्म काफी प्राचीन है." उन्होंने आगे यह भी कहा, 'इस्लाम की उत्पत्ति बाहर से हुई होगी, जिसमें मुगल सेना के 10-20 सैनिक थे. शेष अब सिख-हिंदू धर्मांतरित हैं.'
पढ़ें : अनुच्छेद 370: SC ने जम्मू कश्मीर संबंधी कानून बनाए जाने को लेकर किया सवाल
गुलाम नबी का वायरल वीडियो : गुलाम नबी आजाद के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हमने राज्य का निर्माण हिंदू, मुसलमानों, दलितों और कश्मीरियों के लिए किया है. यहां कोई भी बाहर से नहीं आया है. यह हमारा क्षेत्र है. संसद में, मैंने कई चीजें देखी हैं जो आप को भी नहीं पता हैं. मेरे एक सहयोगी विधायक ने कहा कि कश्मीर में कई लोग बाहर से आए हैं. मैंने इसका खंडन किया. हमने कहा कि हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ 1500 साल पुराना है. जबकि हिंदू धर्म काफी प्राचीन जमाने से अस्तित्व में है. उनमें से 10 से 20 को मुगल सेना में रहने के दौरान प्रवास करना पड़ा था, जबकि शेष ने भारत में इस्लाम अपना लिया था. कश्मीर इसका उदाहरण है."