ETV Bharat / bharat

हिंदू संगठन ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उदयनिधि स्टालिन भेजा आगरा आने का टिकट, बोले- कराएंगे पागलखाने में इलाज - All India Hindu Mahasabha

हिंदूवादियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उदयनिधि स्टालिन को आगरा आने की एडवांस टिकट भेजा है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता का कहना है कि दोनों को आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में पागलपन का इलाज कराएंगे.

All India Hindu Mahasabha
All India Hindu Mahasabha
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 7:16 PM IST

मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सांकेतिक यात्रा निकाली.

आगरा: हिंदूवादी संगठन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को रेल की एडवांस टिकट भेजकर आगरा बुलाया है. हिंदूवादियों का कहना है कि दोनों नेताओं का दिमागी संतुलन ठीक नहीं हैं. उनके आगरा पहुंचने पर हिन्दू महासभा दोनों को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगी. वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने दोनों ने नेताओं के खिलाफ मंगलवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

उदयनिधि स्टालिन को भेजा रेलवे टिकट.
उदयनिधि स्टालिन को भेजा रेलवे टिकट.

अखिलेश यादव और तमिलनाडु सीएम को भेजा पत्रः हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के मुखौटे पहने व्यक्तियों को को गधे पर बैठाकर मदिया कटरा स्थित मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सांकेतिक यात्रा निकाली. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि उनके संगठन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को चेन्नई एक्सप्रेस की एडवांस रेल टिकट भेजी है. जो 8 सितंबर की है. टिकट के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को टिकट के साथ संलग्न एक पत्र भी भेजा हैं. जिसमें उदयनिधि स्टालिन को कुछ दिन की छुट्टी पर भेजने की गुहार लगाई है. जिससे उदयनिधि स्टालिन आगरा आ सके. हिन्दू महासभा उदयनिधि स्टालिन को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगी. ऐसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनकी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आगरा भेजने के लिए पत्र भेजा गया है.

वापसी की टिकट नहीं करायाः संजय जाट ने आगे कहा कि उदयनिधि स्टालिन के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य को भी मानसिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, दोनों के वापस लौटने की टिकट नहीं कराई है. क्योंकि नहीं पता कि दोनों के पागलपन का आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने दिन इलाज चलेगा. जिस तरह से आज गधे पर बैठाकर सांकेतिक यात्रा निकाली गई है. इसी अंदाज में दोनों को हिंदू महासभा मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगी.

एम्बुलेंस से दोनों नेताओं को लेने जाएंगेः नेताओं के आगरा न आने के सवाल पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि अगर दोनों नेता हमारे बुलावे पर आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने नहीं आते हैं. तो हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता एम्बुलेंस से दोनों नेताओं को लेने जाएंगे. उन्हें पकड़कर आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. जिससे दोनों के पागलपन का ठीक से उपचार हो सके.


यह भी पढ़ें: सनातन धर्म पर तमिलनाडु सीएम के बेटे की टिप्पणी से उबाल, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- हो सख्त कार्रवाई

यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये

मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सांकेतिक यात्रा निकाली.

आगरा: हिंदूवादी संगठन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को रेल की एडवांस टिकट भेजकर आगरा बुलाया है. हिंदूवादियों का कहना है कि दोनों नेताओं का दिमागी संतुलन ठीक नहीं हैं. उनके आगरा पहुंचने पर हिन्दू महासभा दोनों को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगी. वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने दोनों ने नेताओं के खिलाफ मंगलवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

उदयनिधि स्टालिन को भेजा रेलवे टिकट.
उदयनिधि स्टालिन को भेजा रेलवे टिकट.

अखिलेश यादव और तमिलनाडु सीएम को भेजा पत्रः हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के मुखौटे पहने व्यक्तियों को को गधे पर बैठाकर मदिया कटरा स्थित मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सांकेतिक यात्रा निकाली. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि उनके संगठन ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को चेन्नई एक्सप्रेस की एडवांस रेल टिकट भेजी है. जो 8 सितंबर की है. टिकट के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को टिकट के साथ संलग्न एक पत्र भी भेजा हैं. जिसमें उदयनिधि स्टालिन को कुछ दिन की छुट्टी पर भेजने की गुहार लगाई है. जिससे उदयनिधि स्टालिन आगरा आ सके. हिन्दू महासभा उदयनिधि स्टालिन को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगी. ऐसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनकी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आगरा भेजने के लिए पत्र भेजा गया है.

वापसी की टिकट नहीं करायाः संजय जाट ने आगे कहा कि उदयनिधि स्टालिन के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य को भी मानसिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, दोनों के वापस लौटने की टिकट नहीं कराई है. क्योंकि नहीं पता कि दोनों के पागलपन का आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने दिन इलाज चलेगा. जिस तरह से आज गधे पर बैठाकर सांकेतिक यात्रा निकाली गई है. इसी अंदाज में दोनों को हिंदू महासभा मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगी.

एम्बुलेंस से दोनों नेताओं को लेने जाएंगेः नेताओं के आगरा न आने के सवाल पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि अगर दोनों नेता हमारे बुलावे पर आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराने नहीं आते हैं. तो हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता एम्बुलेंस से दोनों नेताओं को लेने जाएंगे. उन्हें पकड़कर आगरा के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. जिससे दोनों के पागलपन का ठीक से उपचार हो सके.


यह भी पढ़ें: सनातन धर्म पर तमिलनाडु सीएम के बेटे की टिप्पणी से उबाल, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- हो सख्त कार्रवाई

यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.