ETV Bharat / bharat

अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनते ही महंत रवींद्र पुरी का बड़ा एलान, कहा- भाजपा के पक्ष में होगा चुनाव प्रचार - यूपी की खबर

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि जो राम का है संत उसी के साथ हैं. भाजपा की सरकार में ही राम मंदिर का सपना पूरा हो सकता है. इसी वजह से संत आगामी चुनाव में यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनवाएंगे.

ravindra
ravindra
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 6:33 PM IST

प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही महंत रवींद्र पुरी ने एलान कर दिया है कि वह यूपी उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनवाने के लिए प्रचार करेंगे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो राम का है, संत उसी के साथ हैं. भाजपा की सरकार रहेगी तभी राम मंदिर बनने का सपना पूरा हो सकता है. यही वजह है कि यूपी में राम भक्तों की सरकार पुनः बनवाने के लिए अब साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी भाजपा का प्रचार करेगी.

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि देश की तरक्की व सनातन धर्म की रक्षा के लिए भाजपा की सरकार को बनाए रखना बेहद ही जरूरी है. इसी वजह से अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी भाजपा की सरकार बनवाने के लिए जनता के बीच जाकर प्रचार कर सकती है. उन्होंने कहा कि वह यूपी में पुनः भाजपा की सरकार बनवाने के लिए तन, मन और धन से सहयोग करेंगे.

महंत रवींद्र पुरी से खास बातचीत.

ये भी पढ़ेंः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने रवींद्र पुरी, सात अखाड़ों ने किया समर्थन

महंत रवींद्र पुरी का साफ कहना है कि वह केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने के लिए प्रयास करेंगे. 2022 में यूपी के चुनाव में अखाड़े से जुड़े तमाम साधु संत भी भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी का प्रचार प्रसार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और योगी-मोदी की देन है कि आज दूसरी पार्टियों के लोग भी मंदिर में जाकर मत्था टेककर टीका चंदन लगाकर घूम रहे हैं. उन्होंने यह भी आशंका जताई की कि यूपी में किसी और दल की सरकार बन गयी तो राम मंदिर निर्माण का कार्य भी रुक सकता है.

प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही महंत रवींद्र पुरी ने एलान कर दिया है कि वह यूपी उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनवाने के लिए प्रचार करेंगे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो राम का है, संत उसी के साथ हैं. भाजपा की सरकार रहेगी तभी राम मंदिर बनने का सपना पूरा हो सकता है. यही वजह है कि यूपी में राम भक्तों की सरकार पुनः बनवाने के लिए अब साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी भाजपा का प्रचार करेगी.

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि देश की तरक्की व सनातन धर्म की रक्षा के लिए भाजपा की सरकार को बनाए रखना बेहद ही जरूरी है. इसी वजह से अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी भाजपा की सरकार बनवाने के लिए जनता के बीच जाकर प्रचार कर सकती है. उन्होंने कहा कि वह यूपी में पुनः भाजपा की सरकार बनवाने के लिए तन, मन और धन से सहयोग करेंगे.

महंत रवींद्र पुरी से खास बातचीत.

ये भी पढ़ेंः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने रवींद्र पुरी, सात अखाड़ों ने किया समर्थन

महंत रवींद्र पुरी का साफ कहना है कि वह केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने के लिए प्रयास करेंगे. 2022 में यूपी के चुनाव में अखाड़े से जुड़े तमाम साधु संत भी भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी का प्रचार प्रसार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और योगी-मोदी की देन है कि आज दूसरी पार्टियों के लोग भी मंदिर में जाकर मत्था टेककर टीका चंदन लगाकर घूम रहे हैं. उन्होंने यह भी आशंका जताई की कि यूपी में किसी और दल की सरकार बन गयी तो राम मंदिर निर्माण का कार्य भी रुक सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.