ETV Bharat / bharat

Sharad Pawar Quits : अजित पवार की दो टूक, इमोशनल न हों, पार्टी नया नेतृत्व ढूंढेगी - Ajit Pawar says new leadership

शरद पवार के एनसीपी प्रमुख पद से हटने का ऐलान होने के बाद अजित पवार ने कहा पार्टी नए नेतृत्व पर विचार करेगी. अजित पवार ने साफ कर दिया कि इस मौके पर भावना में बहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में नेतृत्व का बदलाव समय पर होना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है, वही यहां पर भी होगा.

ajit pawar
अजित पवार
author img

By

Published : May 2, 2023, 2:24 PM IST

मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा कर दी. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया. पार्टी के कई नेताओं ने उनसे भावुक अपील की. कुछ नेता बैठक में ही रोने लगे. कुछ नेताओं ने कहा कि शरद पवार पार्टी में जिस तरह का चेंज करना चाहते हैं, कर सकते हैं. हालांकि, इससे इतर अजित पवार ने जो कुछ कहा, उससे हर कोई हैरान रह गया.

अजित पवार ने कहा कि पार्टी की समिति उनके इस्तीफे पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सबकुछ शरद पवार ही हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब क्योंकि शरद पवार ने अपना निर्णय सुना दिया है, इसलिए पार्टी उनके निर्णय का सम्मान करेगी और उस पर आगे विचार करेगी. अजित पवार ने साफ कर दिया कि भावुक होकर निर्णय बदलने के लिए दबाव बनाना कितना सही है, यह आपको सोचना है. लेकिन आप लोग समझिए कि आने वाले समय में भी शरद पवार हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

अजित पवार ने कहा कि शरद पवार को अभी न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश में घूमना है. उनके पास बड़ी जिम्मेदारी है. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने पहले ही यह कह दिया था कि रोटी पलटने का वक्त आ गया है, इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप लोग भी भावनात्मक रूप से उन पर दबाव न बनाएं.

इस बैठक के दौरान शरद पवार ने कहा कि वह सिर्फ एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, न कि राजनीति. पवार ने कहा कि वह पार्टी की हर बैठक में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं, पवार ने यह भी कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा से खड़े थे और खड़े रहेंगे. पवार ने कहा कि वह पार्टी के लगातार काम करते रहेंगे.

कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि निर्णय करना शरद पवार का अधिकार है, लेकिन आप पार्टी का नेतृत्व करते रहें.

ये भी पढ़ें : Sharad Pawar : शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, नेताओं ने किया विरोध

मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा कर दी. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया. पार्टी के कई नेताओं ने उनसे भावुक अपील की. कुछ नेता बैठक में ही रोने लगे. कुछ नेताओं ने कहा कि शरद पवार पार्टी में जिस तरह का चेंज करना चाहते हैं, कर सकते हैं. हालांकि, इससे इतर अजित पवार ने जो कुछ कहा, उससे हर कोई हैरान रह गया.

अजित पवार ने कहा कि पार्टी की समिति उनके इस्तीफे पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सबकुछ शरद पवार ही हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब क्योंकि शरद पवार ने अपना निर्णय सुना दिया है, इसलिए पार्टी उनके निर्णय का सम्मान करेगी और उस पर आगे विचार करेगी. अजित पवार ने साफ कर दिया कि भावुक होकर निर्णय बदलने के लिए दबाव बनाना कितना सही है, यह आपको सोचना है. लेकिन आप लोग समझिए कि आने वाले समय में भी शरद पवार हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

अजित पवार ने कहा कि शरद पवार को अभी न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश में घूमना है. उनके पास बड़ी जिम्मेदारी है. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार ने पहले ही यह कह दिया था कि रोटी पलटने का वक्त आ गया है, इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप लोग भी भावनात्मक रूप से उन पर दबाव न बनाएं.

इस बैठक के दौरान शरद पवार ने कहा कि वह सिर्फ एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, न कि राजनीति. पवार ने कहा कि वह पार्टी की हर बैठक में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं, पवार ने यह भी कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा से खड़े थे और खड़े रहेंगे. पवार ने कहा कि वह पार्टी के लगातार काम करते रहेंगे.

कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि निर्णय करना शरद पवार का अधिकार है, लेकिन आप पार्टी का नेतृत्व करते रहें.

ये भी पढ़ें : Sharad Pawar : शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान, नेताओं ने किया विरोध

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.