ETV Bharat / bharat

लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखाया करतब, देखें वीडियो - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयर शो खत्म हो गया. इसमें मिराज-सुखोई-जगुआर फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी इस शो में मौजूद रहे. यूपी की राज्यपाल और सीएम भी साथ में थे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:19 PM IST

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयर शो खत्म हो गया. वायुसेना के विमानों ने आसमान में करतब दिखाए. एयर शो में पीएम मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान मिराज 2000 की सफल लैंडिंग कराई गई. इस विमान ने 1984 में फ्रांस में पहली उड़ान भरी थी. मिराज 2000 ने करगिल में भी अहम भूमिका निभाई थी.

लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिखाया करतब

इसके अलावा सुल्तानपुर के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर AN 32 मालवाहक विमान लैंड हुआ. एक्सप्रेस वे पर जगुआर एयरक्राफ्ट की सफल लैंडिग कराई गई.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. बता दें कि, जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

यह भी पढ़ें- यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है, जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयर शो खत्म हो गया. वायुसेना के विमानों ने आसमान में करतब दिखाए. एयर शो में पीएम मोदी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान मिराज 2000 की सफल लैंडिंग कराई गई. इस विमान ने 1984 में फ्रांस में पहली उड़ान भरी थी. मिराज 2000 ने करगिल में भी अहम भूमिका निभाई थी.

लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिखाया करतब

इसके अलावा सुल्तानपुर के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर AN 32 मालवाहक विमान लैंड हुआ. एक्सप्रेस वे पर जगुआर एयरक्राफ्ट की सफल लैंडिग कराई गई.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. बता दें कि, जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

यह भी पढ़ें- यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है, जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.

Last Updated : Nov 16, 2021, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.