प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या हो चुकी है. इसके बावजूद उसके गैंग के गुर्गे लोगों को डराने धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं. कैंट थाना क्षेत्र निवासी विक्रांत यादव का आरोप है कि 2018 में उसने जमीन खरीदने के लिए शीबू और असहल को 5 लाख रुपये दिए थे. लेकिन, जमीन विवादित होने की वजह से उसने लेने से मना कर दिया. इसके बाद उसने अपना एडवांस में दिया रुपया वापस मांगा. इसके कई साल बीत जाने के बाद भी उसका पैसा अब तक उसे वापस नहीं दिया गया.
प्रयागराज में भले ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. लेकिन, उसके गैंग के गुर्गे धमकाने और रंगदारी मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला शहर के बीच कैंट थाना क्षेत्र का है. जहां पर बेली कछार के रहने वाले विक्रांत यादव ने शीबू और असहल के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि उसने 5 साल पहले जमीन खरीदने के लिए एडवांस में 5 लाख रुपये दिए थे.
लेकिन, जमीन विवादित होने की जानकारी मिलने के बाद उसने खरीदने से मना कर दिया. जिसके बाद वह शीबू और असहल से अपने एडवांस में दी गई रकम को वापस देने की मांग की. रकम वापस मांगने के पर पीड़ित को अगवा करने की कोशिश की गई. इसके साथ ही उसे राइफल सटाकर धमकाया गया. इसके अलावा उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई. साथ ही धमकी दी गई है कि रकम वापस मांगी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.
पीड़ित विक्रांत यादव का आरोप है कि लगातार धमकी मिलने की वजह से वह परेशान होकर डीसीपी नगर से मुलाकात की. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ अपना शिकायती पत्र दिया. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.