नई दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आरोपी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बुधवार को सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. इस दौरान उनके वकील भी साथ में मौजूद रहे. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले मई महीने में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जैकलीन को 25 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा की अनुमति दी थी. विदेश दौरे पर जैकलीन फर्नांडिस 25 से 27 मई तक आइफा अवार्ड के लिए अबुधाबी और 28 मई से 12 जून तक फिल्म की शूटिंग के लिए मिलान जाने की अनुमति मिली थी.
बता दें कि 200 करोड़ रूपये के मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. वहीं, सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कहने पर नोरा फतेही ने भी जैकलीन पर मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में भी जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जैकलिन से भी लंबी पूछताछ कर चुकी है.
-
#WATCH | Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House court, in connection with Rs 200 crore money laundering case. pic.twitter.com/CrD97ZWtY6
— ANI (@ANI) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House court, in connection with Rs 200 crore money laundering case. pic.twitter.com/CrD97ZWtY6
— ANI (@ANI) July 5, 2023#WATCH | Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House court, in connection with Rs 200 crore money laundering case. pic.twitter.com/CrD97ZWtY6
— ANI (@ANI) July 5, 2023
ये भी पढ़ेंः जैकलीन फर्नांडीस ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए दायर याचिका वापस लिया
एजेंसी का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि सुकेश ने 200 करोड़ रूपये की ठगी के पैसों से जैकलीन फर्नांडिस को भी फायदा पहुंचाया है. सुकेश ने जैकलीन को जो करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे, उसे भी ईडी जब्त कर चुकी है. बताया जाता है कि जैकलीन ने सुकेश से उस समय भी मुलाकात की, जब वह जेल में बंद था.