हिंगोली (महाराष्ट्र): शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे शुक्रवार को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए. हिंगोली में 'भारत जोड़ो यात्रा' का शाम का चरण चोरम्बा फाटा से शुरू हुआ. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे हिंगोली के कलमनुरी में 'भारत जोड़ी यात्रा' में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ कदम-कदम से मिलाया.
-
Celebrating the spirit of Maharashtra, a land which is unsullied & unlimited.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/P9JQGPwMQM
— Congress (@INCIndia) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Celebrating the spirit of Maharashtra, a land which is unsullied & unlimited.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/P9JQGPwMQM
— Congress (@INCIndia) November 11, 2022Celebrating the spirit of Maharashtra, a land which is unsullied & unlimited.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/P9JQGPwMQM
— Congress (@INCIndia) November 11, 2022
आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना नेता व राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और पूर्व विधायक सचिन अहीर भी शामिल हुए. उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा भी की, जो इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे ने रास्ते में इकट्ठा हुए लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया.
बता दें, 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज 65वां दिन था. यात्रा में शामिल लोगों पर नांदेड़ में अर्धापुर तालुका के सेनी गांव में फूल बरसाए गए, जिसके बाद यात्रा चोरम्बा फाटा पर हिंगोली जिले में प्रवेश कर गई. यात्रा का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों का एक समूह हिंगोली पहुंचा था, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे. वे अपने साथ एक हाथी भी लाए थे. मार्ग के दोनों ओर खड़े लोगों ने यात्रा के समर्थन में और पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए 'एक रैंक एक पेंशन' लागू करने की मांग करते हुए नारे लगाये. पूर्व सैनिक साहेबराव होणे ने कहा, 'हमें लगता है कि कांग्रेस इस मांग को पूरा कर सकती है.' राहुल ने यात्रा के मार्ग में खड़े लोगों से बातचीत भी की.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नांदेड़ में बोले राहुल गांधी, युवाओं की नौकरी व भविष्य छीना
गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड ने यात्रा में हिस्सा लिया था. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया गया था, लेकिन अस्वस्थ रहने के कारण वह इसमें भाग नहीं ले सकें. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी महाराष्ट्र में यात्रा में भाग लेने का न्योता दिया गया है. (इनपुट- भाषा)