ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: चामराजनगर मंदिर में प्रसाद समझकर भक्त को दिया रुपयों से भरा थैला - कर्नाटक चामराजनगर मंदिर भक्त रुपयों थैला

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मालमहदेश्वर पहाड़ी पर अमावस्या मनाने के दौरान मंदिर के एक कर्मचारी ने गलती से 2.91 लाख रुपए से भरा थैला प्रसाद सझकर एक श्रद्धालु को सौंप दिया.

A temple Staff accidently hands over a bag with 2.9 lakh cash along with the laddu to a devotee
कर्नाटक: चामराजनगर मंदिर में प्रसाद समझकर भक्त को दिया रुपयों से भरा थैला
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:57 AM IST

चामराजनगर: प्रसिद्ध पवित्र स्थान हनूर तालुक के मालमहदेश्वर पहाड़ी पर गुरुवार को अमावस्या मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. इस मौके पर विशेष दर्शनम काउंटर पर ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने गलती से 2.91 लाख रुपए से भरा बैग लड्डू प्रसादम के साथ एक श्रद्धालु को सौंप दिया.

एक कर्मचारी ने भक्त को स्पेशल टिकट और लड्डू प्रसाद दिया. उसी समय संयोगवश उसने रुपये से भरा थैला दे दिया. यह लड्डू प्रसाद के पास रखा हुआ था. काफी देर बाद रुपये नहीं मिलने पर तलाशी ली गई और सीसीटीवी खंगाला गया. तब पता चला कि किसी कर्मचारी ने गलती से इसे दे दिया है. सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को 2.91 लाख रुपये की क्षति मंदिर बोर्ड को जमा कराने का निर्देश दिया गया है.

चामराजनगर: प्रसिद्ध पवित्र स्थान हनूर तालुक के मालमहदेश्वर पहाड़ी पर गुरुवार को अमावस्या मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. इस मौके पर विशेष दर्शनम काउंटर पर ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने गलती से 2.91 लाख रुपए से भरा बैग लड्डू प्रसादम के साथ एक श्रद्धालु को सौंप दिया.

एक कर्मचारी ने भक्त को स्पेशल टिकट और लड्डू प्रसाद दिया. उसी समय संयोगवश उसने रुपये से भरा थैला दे दिया. यह लड्डू प्रसाद के पास रखा हुआ था. काफी देर बाद रुपये नहीं मिलने पर तलाशी ली गई और सीसीटीवी खंगाला गया. तब पता चला कि किसी कर्मचारी ने गलती से इसे दे दिया है. सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को 2.91 लाख रुपये की क्षति मंदिर बोर्ड को जमा कराने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : दहेज की खातिर पति ने लिफ्ट में दिया तलाक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.