ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में निवेश की तैयारी, श्रीनगर पहुंचा UAE का प्रतिनिधिमंडल

संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिनिधिमंडल सोमवार से बुधवार तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. यह प्रतिनिधिमंडल राज्य में निवेश की संभावना पर विचार करेगा. बता दें 21 मार्च को ही पाकिस्तान में इस्लामिक देशों के संगठन की बैठक हो रही है. यूएई के दौरे को भारतीय कूटनीति की उपलब्धि माना जा रहा है.

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 12:45 PM IST

business delegation of UAE
business delegation of UAE

श्रीनगर : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर के दौरे पर है. यह प्रतिनिधिमंडल अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य में निवेश के लिए संभावनाओं की तलाश करेगा. दिलचस्प यह है कि यूएई के प्रतिनिधिमंडल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 21 मार्च को पाकिस्तान में इस्लामिक राष्ट्रों के संगठन (OIC) की बैठक हो रही है. पाकिस्तान ओआईसी की बैठक में कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है. 57 इस्लामिक राष्ट्रों के समूह (OIC) का संयुक्त अरब अमीरात प्रमुख सदस्य भी है.

रविवार को संयुक्त अरब अमीरात का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त अरब अमीरात के दिग्गज कारोबारी सालेह मोहम्मद रमजान अलराफी और रियल एस्टेट के मोहम्मद अली रेडा अलहासिमी भी शामिल हैं. इसके अलावा अल हाशमी समूह के एमडी अहमद मोहम्मद रमजान अलराफी और रोया इंटरनेशनल के सीईओ अब्दुल्ला उमर अहमद अल्तायर भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं.

संयुक्त अरब अमीरात के कारोबारियों का यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के न्योते पर भारत आया है. मनोज सिन्हा कुछ महीने पहले दुबई की यात्रा की थी. एएनआई के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सर्विस, हॉस्पिटलिएटी और टूरिज्म सेक्टर में निवेश के संभावनाओं को देखेगा.

उप राज्यपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर खाड़ी देशों के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने के लिए तैयार है ताकि संबंधों को मजबूत किया जा सके. यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घाटी के सफल सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का प्रतीक है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर सरकार के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि इस साल जनवरी में जम्मू और कश्मीर सरकार प्रशासन ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूएई की कंपनी अल माया ग्रुप, एमएटीयू इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी, जीएल एम्प्लॉयमेंट ब्रोकरेज एलएलसी के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. दुबई में इन्वेस्टर्स समिट में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात के बड़े व्यापारिक समूहों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने में रुचि दिखाई है, जो एक नई और व्यापक साझेदारी की शुरुआत है.

पढ़ें : दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

श्रीनगर : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर के दौरे पर है. यह प्रतिनिधिमंडल अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य में निवेश के लिए संभावनाओं की तलाश करेगा. दिलचस्प यह है कि यूएई के प्रतिनिधिमंडल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 21 मार्च को पाकिस्तान में इस्लामिक राष्ट्रों के संगठन (OIC) की बैठक हो रही है. पाकिस्तान ओआईसी की बैठक में कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है. 57 इस्लामिक राष्ट्रों के समूह (OIC) का संयुक्त अरब अमीरात प्रमुख सदस्य भी है.

रविवार को संयुक्त अरब अमीरात का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त अरब अमीरात के दिग्गज कारोबारी सालेह मोहम्मद रमजान अलराफी और रियल एस्टेट के मोहम्मद अली रेडा अलहासिमी भी शामिल हैं. इसके अलावा अल हाशमी समूह के एमडी अहमद मोहम्मद रमजान अलराफी और रोया इंटरनेशनल के सीईओ अब्दुल्ला उमर अहमद अल्तायर भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं.

संयुक्त अरब अमीरात के कारोबारियों का यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के न्योते पर भारत आया है. मनोज सिन्हा कुछ महीने पहले दुबई की यात्रा की थी. एएनआई के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सर्विस, हॉस्पिटलिएटी और टूरिज्म सेक्टर में निवेश के संभावनाओं को देखेगा.

उप राज्यपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर खाड़ी देशों के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने के लिए तैयार है ताकि संबंधों को मजबूत किया जा सके. यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घाटी के सफल सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का प्रतीक है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर सरकार के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि इस साल जनवरी में जम्मू और कश्मीर सरकार प्रशासन ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूएई की कंपनी अल माया ग्रुप, एमएटीयू इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी, जीएल एम्प्लॉयमेंट ब्रोकरेज एलएलसी के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. दुबई में इन्वेस्टर्स समिट में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात के बड़े व्यापारिक समूहों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने में रुचि दिखाई है, जो एक नई और व्यापक साझेदारी की शुरुआत है.

पढ़ें : दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

Last Updated : Mar 21, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.