ETV Bharat / bharat

सांबा में हेरोइन के 8 पैकेट बरामद, घायल तस्कर वापस सीमा पार कर भागा - बीएसएफ जम्मू कश्मीर

भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में भेजी गई नशे की बड़ी खेप को बरामद कर लिया है. साथ ही, इसे लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे पाक तस्कर को गोली मारकर घायल भी कर दिया.

सांबा में हेरोइन के 8 पैकेट बरामद, घायल तस्कर वापस सीमा पार कर भागा
सांबा में हेरोइन के 8 पैकेट बरामद, घायल तस्कर वापस सीमा पार कर भागा
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:36 AM IST

सांबा : भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में भेजी गई नशे की बड़ी खेप को बरामद कर लिया है. साथ ही, इसे लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे पाक तस्कर को गोली मारकर घायल भी कर दिया. पाक तस्कर जमीन पर रेंगता हुआ फिर से पाकिस्तान सीमा में प्रवेश करने में सफल रहा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के अंधेरे का लाभ उठाते हुए पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में नशे की बड़ी खेप लेकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के त्राल में मिला भारी मात्रा में आईईडी

सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक व्यक्ति को हाथ में बोरी लिए भारतीय सीमा के नजदीक आते हुए देखा. परंतु जैसे ही उस व्यक्ति ने बोरी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा को लांघ भारतीय सीमा में प्रवेश किया बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही तस्कर जमीन पर गिर गया. जब तक बीएसएफ के जवान घायल व्यक्ति के पास पहुंचते वह रेंगता हुआ फिर से पाकिस्तान सीमा में लौट गया. घायल तस्कर खुद को सुरक्षित वहां से निकालने में तो सफल रहा परंतु जो बोरी वह साथ लेकर आया था, वह नहीं ले जा सका. जवानों ने बोरी की जांच की और जब उसे खोला तो उसमें नशीले पदार्थ के आठ पैकेट पड़े देखे. जांचने पर पता चला कि वह हेरोइन है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 1 घंटे के अंदर 2 बार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इन आठ पैकेट का वजन करीब आठ किलो है. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ जवानों ने वहां खून के कुछ धब्बे भी पाए. ये धब्बे वापस पाकिस्तान सीमा की ओर जाते साफ दिख रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि तस्कर को गोली लगी थी परंतु वह घायल होने के बावजूद पाकिस्तानी सीमा में लौटने में कामयाब हो गया. बीएसएफ व पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार ये तस्कर सांबा सेक्टर में नशे की खेप किस व्यक्ति को पहुंचाने जा रहा था.

सांबा : भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में भेजी गई नशे की बड़ी खेप को बरामद कर लिया है. साथ ही, इसे लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे पाक तस्कर को गोली मारकर घायल भी कर दिया. पाक तस्कर जमीन पर रेंगता हुआ फिर से पाकिस्तान सीमा में प्रवेश करने में सफल रहा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के अंधेरे का लाभ उठाते हुए पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में नशे की बड़ी खेप लेकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के त्राल में मिला भारी मात्रा में आईईडी

सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक व्यक्ति को हाथ में बोरी लिए भारतीय सीमा के नजदीक आते हुए देखा. परंतु जैसे ही उस व्यक्ति ने बोरी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा को लांघ भारतीय सीमा में प्रवेश किया बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही तस्कर जमीन पर गिर गया. जब तक बीएसएफ के जवान घायल व्यक्ति के पास पहुंचते वह रेंगता हुआ फिर से पाकिस्तान सीमा में लौट गया. घायल तस्कर खुद को सुरक्षित वहां से निकालने में तो सफल रहा परंतु जो बोरी वह साथ लेकर आया था, वह नहीं ले जा सका. जवानों ने बोरी की जांच की और जब उसे खोला तो उसमें नशीले पदार्थ के आठ पैकेट पड़े देखे. जांचने पर पता चला कि वह हेरोइन है.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 1 घंटे के अंदर 2 बार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इन आठ पैकेट का वजन करीब आठ किलो है. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ जवानों ने वहां खून के कुछ धब्बे भी पाए. ये धब्बे वापस पाकिस्तान सीमा की ओर जाते साफ दिख रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि तस्कर को गोली लगी थी परंतु वह घायल होने के बावजूद पाकिस्तानी सीमा में लौटने में कामयाब हो गया. बीएसएफ व पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार ये तस्कर सांबा सेक्टर में नशे की खेप किस व्यक्ति को पहुंचाने जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.