ETV Bharat / bharat

कोविड के दौरान ईसीआर देशों से 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए : केंद्र - विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) ने बताया कि कोरोना महामारी के समय ईसीआर देशों से 4 लाख 23 हजार से ज्यादा भारतीय प्रवासी कामगार देश लौटे. उन्होंने बताया कि यह कामगार जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच आए.

Minister of State for External Affairs V Muraleedharan
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को सूचित किया कि कोविड महामारी के दौरान जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच 'ईसीआर' देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए. भारत वापस आए कामगारों में आधे से अधिक संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से लौटे. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी.

प्रवासन कानून, 1983 के अनुसार, ईसीआर (आवश्यक प्रवासन जांच) श्रेणी वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को 18 देशों में जाने के लिए प्रवासन कार्यालय से मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता है. इन देशों में ज्यादातर खाड़ी क्षेत्र में हैं. मुरलीधरन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ईसीआर देशों से लौटने वाले भारतीय प्रवासी श्रमिकों की संख्या 4,23,559 है. उन्होंने बताया कि इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 1,52,126 भारतीय वापस आए जबकि सऊदी अरब से 1,18,064, कुवैत से 51,206, ओमान से 46,003 और कतर से 32,361 भारतीय लौटे.

उन्होंने कहा, 'महामारी के दौरान यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता थी कि भारतीय कामगारों पर रोजगार नुकसान के प्रभाव को कम किया जाए. इस दिशा में, मंत्रालय और खाड़ी देशों में मौजूद हमारे सभी मिशन के लगातार खाड़ी देशों की सरकारों के संपर्क में रहे ताकि श्रमिक वहां रह सकें, उनकी सलामती सुनिश्चित की जा सके और उनको देय वित्तीय भुगतान सुगम बनाया जाए.' उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान नागर विमानन मंत्रालय के सहयोग से वंदे भारत मिशनों (वीबीएम) द्वारा विदेश में फंसे नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी को सुविधाजनक बनाया.

नई दिल्ली : सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को सूचित किया कि कोविड महामारी के दौरान जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच 'ईसीआर' देशों से कुल 4,23,559 भारतीय प्रवासी कामगार वापस आए. भारत वापस आए कामगारों में आधे से अधिक संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से लौटे. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (Minister of State for External Affairs V Muraleedharan) ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी.

प्रवासन कानून, 1983 के अनुसार, ईसीआर (आवश्यक प्रवासन जांच) श्रेणी वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को 18 देशों में जाने के लिए प्रवासन कार्यालय से मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता है. इन देशों में ज्यादातर खाड़ी क्षेत्र में हैं. मुरलीधरन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जून 2020 से दिसंबर 2021 के बीच ईसीआर देशों से लौटने वाले भारतीय प्रवासी श्रमिकों की संख्या 4,23,559 है. उन्होंने बताया कि इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 1,52,126 भारतीय वापस आए जबकि सऊदी अरब से 1,18,064, कुवैत से 51,206, ओमान से 46,003 और कतर से 32,361 भारतीय लौटे.

उन्होंने कहा, 'महामारी के दौरान यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता थी कि भारतीय कामगारों पर रोजगार नुकसान के प्रभाव को कम किया जाए. इस दिशा में, मंत्रालय और खाड़ी देशों में मौजूद हमारे सभी मिशन के लगातार खाड़ी देशों की सरकारों के संपर्क में रहे ताकि श्रमिक वहां रह सकें, उनकी सलामती सुनिश्चित की जा सके और उनको देय वित्तीय भुगतान सुगम बनाया जाए.' उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान नागर विमानन मंत्रालय के सहयोग से वंदे भारत मिशनों (वीबीएम) द्वारा विदेश में फंसे नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी को सुविधाजनक बनाया.

ये भी पढ़ें - Parliament Monsoon Session 2022 : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.