ETV Bharat / bharat

लखनऊ में कार नहर में गिरने से 4 लोगों की मौत - Lucknow canal Car fell case

राजधानी लखनऊ में कार नहर में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स सुरक्षित बच गया. बताया गया कि एक युवक अपने दोस्तों के साथ मौसी के यहां गया था. वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 2:29 PM IST

लखनऊ: सैरपुर थाना अंतर्गत बिठौली क्रॉसिंग लिंक रोड उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी के पास नरहरपुर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 7 तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे. पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. यहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई.

घायल हुए निखिल शुक्ला (29) निवासी गायत्री नगर, अंकित श्रीवास्तव (28) निवासी हरि ओम नगर, संदीप यादव (28) निवासी मड़ियाव, राकेश यादव (25) निवासी मड़ियाव, सत्यम पांडे (27) निवासी मड़ियाव को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. यहां इलाज के दौरान चार लोगों निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, संदीप यादव और राकेश यादव की मौत हो गई. वहीं, सत्यम पांडे पूरी तरह सुरक्षित है.

थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि संदीप यादव नरहरपुर अपनी मौसी के यहां दोस्तों के साथ मिलने गया था. वहीं, सुबह जब वहां से वापस मड़ियाव लौट रहा था, उसी दौरान कार अनियंत्रित होने से नहर में गिर गई. इससे 4 लोगों की मौत हो गई है. एक सुरक्षित है. थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव के साथ यह हादसा हुआ है. उस दौरान उनके साथी उनके साथ मौजूद थे. मिली जानकारी में बताया गया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, वह सरकारी है. यह गाड़ी अमरनाथ यादव द्वारा नीलामी के दौरान खरीदी गई थी, जिस गाड़ी का नंबर यूपी 32 BG0729 है.

यह भी पढ़ें: होटल की छत से गिरा युवक, महिला मित्र के साथ मना रहा था जन्मदिन

लखनऊ: सैरपुर थाना अंतर्गत बिठौली क्रॉसिंग लिंक रोड उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी के पास नरहरपुर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 7 तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे. पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. यहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई.

घायल हुए निखिल शुक्ला (29) निवासी गायत्री नगर, अंकित श्रीवास्तव (28) निवासी हरि ओम नगर, संदीप यादव (28) निवासी मड़ियाव, राकेश यादव (25) निवासी मड़ियाव, सत्यम पांडे (27) निवासी मड़ियाव को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. यहां इलाज के दौरान चार लोगों निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, संदीप यादव और राकेश यादव की मौत हो गई. वहीं, सत्यम पांडे पूरी तरह सुरक्षित है.

थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि संदीप यादव नरहरपुर अपनी मौसी के यहां दोस्तों के साथ मिलने गया था. वहीं, सुबह जब वहां से वापस मड़ियाव लौट रहा था, उसी दौरान कार अनियंत्रित होने से नहर में गिर गई. इससे 4 लोगों की मौत हो गई है. एक सुरक्षित है. थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव के साथ यह हादसा हुआ है. उस दौरान उनके साथी उनके साथ मौजूद थे. मिली जानकारी में बताया गया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, वह सरकारी है. यह गाड़ी अमरनाथ यादव द्वारा नीलामी के दौरान खरीदी गई थी, जिस गाड़ी का नंबर यूपी 32 BG0729 है.

यह भी पढ़ें: होटल की छत से गिरा युवक, महिला मित्र के साथ मना रहा था जन्मदिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.